हजारों करोड़ की योजनाओं की सौगात और बीयर बांध का शिलान्यास, गया में CM नीतीश की प्रगति यात्रा
- गया में प्रभावती अस्पताल के नए भवन को उद्घाटन करेंगे। साथ ही यही पर अन्य विभागीय योजनाओं का रिमोट के माध्यम से शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसके बाद गया कलेक्ट्रेट में मीटिंग होगी।
प्रगति यात्रा पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को गया पहुंचेंगे। जिलेवासियों को हजारों करोड़ की योजनाओं की सौगात मिलेगी। कई योजनाओं का शिलान्यास होगा जबकि कई का उद्घाटन किया जाएगा। गया के इमामगंज, बोधगया और गया शहर में तीन स्थानों पर सीएम का कार्यक्रम निर्धारित है। गुरुवार को ही मुख्यमंत्री गया कलेक्ट्रेट में जिले में चल रही योजनाओं की समीक्षा करेंगे। इसके बाद पटना के लिए रवाना हो जाएंगे। गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से सीधे इमामगंज लावाबार स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे। यहां प्रस्तावित लावाबार बांध का निरीक्षण करेंगे साथ ही जीविका दीदियों के कार्यों से संबंधित प्रदर्शनी को देखेंगे।
इमामगंज में ही कोठी-सलैया पथ के चौड़ीकरण और वाराणसी-कोलकाता एक्सप्रेस वे स्थल का निरीक्षण करने का कार्यक्रम निर्धारित है। इमामगंज से करीब 11.45 बजे सीएम बोधगया के बसाढ़ी गांव हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे। यहां बतसपुर बीयर बांध और गोबर गैस प्लांट आदि का निरीक्षण होगा। यहां से सीएम गया के गांधी मैदान में बने हैलीपैड पर उतरेंगे। गया में प्रभावती अस्पताल के नए भवन को उद्घाटन करेंगे। साथ ही यही पर अन्य विभागीय योजनाओं का रिमोट के माध्यम से शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इसके बाद गया कलेक्ट्रेट में मीटिंग होगी।
बीयर बांध का शिलान्यास करेंगे सीएम
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इमामगंज प्रखंड की लावाबार पंचायत के मोरहर नदी में वाहा गांव के पास बीयर बांध का शिलान्यास करेगें । यह बांध का करीब 26 करोड़ की लगात निर्माण होना है। इससे किसानों के खेतों तक पानी ले जाने के लिए पांच किलोमीटर पईन (नहर) का बनेगा। जिससे पंचायत के लावाबार, सोबड़ी, बेलवार, बसुरा और नगर पंचायत के झरहा व पथरा गांव सहित अन्य गांव के हजारों एकड़ जमीन पर सिंचाई होगी।
सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था
सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है। इमामगंज, बोधगया और गया शहर में हैलीपैड और कार्यक्रम स्थलों के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सीएम के आगनम को लेकर ट्रैफिक प्लान बनाया गया है। कई रूट पर परिचालन बाधित रहेगा।