Hindi Newsबिहार न्यूज़bihar governmen road construction department make plan to widening of roads

बिहार के शहरों में खत्म होगा जाम का झाम, हर जिले की सड़क को चौड़ा करने का प्लान

  • एमडीआर शहर की प्रमुख सड़कें होती है। इन सड़कों से शहर के कई मोहल्ले जुड़े होते हैं। इसके अलावा प्रखंड मुख्यालय को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़क भी एमडीआर ही होती है। सिंगल लेन के कारण इन सड़कों से आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाThu, 13 Feb 2025 05:43 AM
share Share
Follow Us on
बिहार के शहरों में खत्म होगा जाम का झाम, हर जिले की सड़क को चौड़ा करने का प्लान

पटना सहित बिहार के सभी जिले की प्रमुख सड़कों (एमडीआर) का चौड़ीकरण होगा। पथ निर्माण विभाग ने एमडीआर को सिंगल लेन से इंटरमीडिएट लेन में तब्दील करने का निर्णय लिया है। विभाग के इस नीतिगत निर्णय के कारण शहर की सड़कें कम से कम साढ़े पांच मीटर चौड़ी हो जाएगी।

अभी राज्य के कई जिले की प्रमुख सड़कें सिंगल लेन की है। इससे कारण जाम की समस्या हो रही है। शहरों में लग रहे जाम को देखते हुए ही विभाग ने यह निर्णय लिया है कि सभी जिले की प्रमुख शहरी सड़कों की चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। विभाग के इस निर्णय से शहर की सड़कें कम से कम साढ़े पांच मीटर चौड़ी हो जाएंगी।

ये भी पढ़ें:बिहार में बिजली चोरी चेक करने गई टीम को जमकर कूटा, इंजीनियर घायल; 22 पर केस

विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार पथ निर्माण विभाग के अधीन 16 हजार 181 किलोमीटर वृहद जिला पथ (एमडीआर) है। इसमें से 5391 किलोमीटर सड़क सिंगल लेन यानी पौने चार मीटर ही चौड़ी है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में 1848.16 किलोमीटर सड़कों को चौड़ा करने का काम शुरू हुआ। जबकि मौजूदा वित्तीय वर्ष 2024-25 में 142.92 किमी सड़कों को चौड़ा करने की योजना पर काम शुरू हुआ। लेकिन इसके अलावा अभी भी तीन हजार किलोमीटर से अधिक ऐसी सड़कें हैं जो सिंगल लेन की हैं।

चूंकि, एमडीआर शहर की प्रमुख सड़कें होती है। इन सड़कों से शहर के कई मोहल्ले जुड़े होते हैं। इसके अलावा प्रखंड मुख्यालय को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़क भी एमडीआर ही होती है। सिंगल लेन के कारण इन सड़कों से आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है। इसलिए विभाग ने तय किया है कि अगले तीन-चार वर्षों में शहर की सभी सड़कों को कम से कम इंटरमीडिएट लेन कर दिया जाए।

ये भी पढ़ें:महात्मा गांधी सेतु पर जाम के खिलाफ पटना HC में याचिका, DM-SP भी प्रतिवादी
अगला लेखऐप पर पढ़ें