Hindi Newsबिहार न्यूज़liquor found from graveyard in bihar sasaram district

मुर्दों के घर भी जा पहुंचे शराब तस्कर, कब्र के अंदर बोरियों में मिली खेप; पुलिस भी हैरान

  • दरअसल पुलिस को मुर्दों के घर में शराब छिपाए जाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस यहां छापेमारी के लिए जुटी थी। हालांकि, पुलिस टीम को देख सभी तस्कर तो भाग गए लेकिन छानबीन में पुलिस को पुराने कब्र के अंदर रखी गईं शराब की बोरियां मिलीं।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, रोहतासThu, 13 Feb 2025 06:56 AM
share Share
Follow Us on
मुर्दों के घर भी जा पहुंचे शराब तस्कर, कब्र के अंदर बोरियों में मिली खेप; पुलिस भी हैरान

बिहार में लंबे समय से शराबबंदी लागू है लेकिन यहां शराब तस्कर पुलिस की नाक के नीचे अपनी करतूतों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे। इन शराब माफियाओं ने मुर्दों के घरों को भी नहीं बख्शा है और मुर्दों के घर को अपना नया ठिकाना बना लिया है। बिहार में जब एक कब्र शराब की बोतलें उगलने लगीं तो सभी हैरान रह गए।

मामला रोहतास जिले के सासाराम का है।यहां कादिरगंज के अलावल खान मकबरा के पास स्थित एक कब्रिस्तान की कब्र से अवैध शराब बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि शराब तस्कर अब कब्रिस्तान में शराब छिपा रहे हैं। शराब को छिपाने के लिए पुराने कब्रों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:महात्मा गांधी सेतु पर जाम के खिलाफ पटना HC में याचिका, DM-SP भी प्रतिवादी

दरअसल पुलिस को मुर्दों के घर में शराब छिपाए जाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस यहां छापेमारी के लिए जुटी थी। हालांकि, पुलिस टीम को देख सभी तस्कर तो भाग गए लेकिन छानबीन में पुलिस को पुराने कब्र के अंदर रखी गईं शराब की बोरियां मिलीं। बताया जा रहा है कि लगभग 50 लीटर से अधिक देसी मुहआ शराब कब्र से बरामद हुआ है।

पुराने कब्र से देसी शराब की खेप मिलने के बाद इलाके में इसकी काफी चर्चा है। पुलिस का कहना है कि शराब धंधबाजों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने कब्र के अंदर से शराब मिलने के मामले में केस दर्ज कर अपनी छानबीन शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:बिहार के शहरों में खत्म होगा जाम का झाम, हर जिले की सड़क को चौड़ा करने का प्लान
ये भी पढ़ें:बिहार में बिजली चोरी चेक करने गई टीम को जमकर कूटा, इंजीनियर घायल; 22 पर केस
अगला लेखऐप पर पढ़ें