Bihar Assembly Elections 25 percent EVMs will be reserve all DMs given this task by June बिहार विधानसभा चुनाव: 25 प्रतिशत ईवीएम रहेंगे सुरक्षित, सभी डीएम को जून तक करना होगा यह काम, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBihar Assembly Elections 25 percent EVMs will be reserve all DMs given this task by June

बिहार विधानसभा चुनाव: 25 प्रतिशत ईवीएम रहेंगे सुरक्षित, सभी डीएम को जून तक करना होगा यह काम

बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार ईवीएम के तहत 25 प्रतिशत अतिरिक्त बैलेट यूनिट (बीयू), 25 प्रतिशत अतिरिक्त कंट्रोल यूनिट (सीयू) और 35 प्रतिशत अतिरिक्त वीवी पैट के इंतजाम किए गए हैं।

Sudhir Kumar पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरोMon, 12 May 2025 06:35 AM
share Share
Follow Us on
बिहार विधानसभा चुनाव: 25 प्रतिशत ईवीएम रहेंगे सुरक्षित, सभी डीएम को जून तक करना होगा यह काम

Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी गयी है। बूथों पर जरूरत के अतिरिक्त 25 प्रतिशत ईवीएम सुरक्षित (रिजर्व) रखी जाएंगी। इनका उपयोग चुनाव के प्रारंभ होने के पूर्व मॉक पोल के दौरान या बाद में किसी भी ईवीएम में तकनीकी खराबी या गड़बड़ी पर किया जाएगा। चुनाव आयोग ने इसकी तैयारी कर ली है।

चुनाव आयोग ने बिहार चुनाव को लेकर अतिरिक्त ईवीएम उपलब्ध करा दिया है। बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार ईवीएम के तहत 25 प्रतिशत अतिरिक्त बैलेट यूनिट (बीयू), 25 प्रतिशत अतिरिक्त कंट्रोल यूनिट (सीयू) और 35 प्रतिशत अतिरिक्त वीवी पैट के इंतजाम किए गए हैं।

ये भी पढ़ें:महिला स्पेशल पिंक बस में पुरुष होंगे ड्राइवर, ऐसी क्या है मजबूरी

चुनाव में सिर्फ ईसीआईएल की ईवीएम का होगा इस्तेमाल

इस बार के चुनाव में सिर्फ इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल), हैदराबाद की ही ईवीएम का इस्तेमाल होगा। हालांकि, देश में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बेल) भी ईवीएम का निर्माण करती है। इस बार चुनाव में उपयोग के लिए 1.75 लाख ईवीएम उपलब्ध कराई गई है।

इनकी प्राथमिक चरण की जांच के लिए ईसीआईएल की ओर से इंजीनियर भी जिलों में भेजे जा रहे हैं। चरणबद्ध तरीके से राज्य के सभी जिलों में जिलाधिकारी के अनुरोध पर कंपनी द्वारा इंजीनियरों को भेजा जाएगा। जून तक सभी ईवीएम की जांच की जानी है। इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह द्वारा की जा रही है।

ये भी पढ़ें:15 मई को फिर बिहार आ रहे राहुल गांधी! 5 महीने में चौथा दौरा

15 से अधिक उम्मीदवार होने पर दो ईवीएम का इस्तेमाल

जिन निर्वाचन क्षेत्रों में 15 से अधिक उम्मीदवार होंगे वहां दो ईवीएम का इस्तेमाल होगा। हरेक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में 16 बटन दिए गए हैं। इसमें 15 बटन उम्मीदवारों के लिए होंगे। एक बटन उपरोक्त में से कोई नहीं, यानी नोटा का होगा। चुनाव के पूर्व और मतदान शुरू होने के दौरान भी ईवीएम के इस्तेमाल की जानकारी मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधियों को दी जाएगी।

ये भी पढ़ें:सिर काटकर युवक की हत्या, लाइब्रेरी की छत पर शव बरामद; बिहार में खूनी तांडव