Vande Bharat Express from patna to muzaffarpur and gorakhpur मुजफ्फरपुर के रास्ते पटना और गोरखपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस, टाइमिंग जान लीजिए, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsVande Bharat Express from patna to muzaffarpur and gorakhpur

मुजफ्फरपुर के रास्ते पटना और गोरखपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस, टाइमिंग जान लीजिए

Vande Bharat Express: वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह छह बजे गोरखपुर से खुलकर नरकटियागंज, बेतिया व बापूधाम मोतिहारी रुकते हुए 10 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। यहां 10 मिनट रुकने के बाद 11 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में पटना से दोपहर दो बजे खुलकर तीन बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, सोमनाथ सत्योम, मुजफ्फरपुरWed, 14 May 2025 08:46 AM
share Share
Follow Us on
मुजफ्फरपुर के रास्ते पटना और गोरखपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस, टाइमिंग जान लीजिए

Vande Bharat Express: पटना-गोरखपुर के बीच वाया मुजफ्फरपुर, बेतिया वंदे भारत एक्सप्रेस के जल्द परिचालन की उम्मीद जगी है। पूर्व मध्य रेलवे ने इसका प्रस्तावित रूट तैयार कर पूर्वोत्तर रेलवे को भेजा है। वहां से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने के बाद प्रस्तावित रूट को अंतिम मुहर के लिए रेलवे बोर्ड के पास भेजा जाएगा। रेलवे बोर्ड की मुहर लगने के बाद वंदे भारत का परिचालन शुरू हो सकेगा।

पूर्वोत्तर रेलवे को भेजे गए प्रस्तावित रूट में बताया गया है कि सुबह छह बजे वंदे भारत गोरखपुर से पटना के लिए खुलेगी। गोरखपुर के खुलने के बाद नरकटियागंज, बेतिया, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर होते हुए पटना तक जाएगी। पटना और गोरखपुर के बीच यह ट्रेन मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, बेतिया और नरकटियागंज स्टेशन पर रुकेगी। मालूम हो कि, केंद्रीय बजट 2025-26 में ही केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार को वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी थी। यह ट्रेन उसी में से एक है। सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि वंदे भारत की कवायद शुरू की गई है।

ये भी पढ़ें:बिहार के 4000 से ज्यादा लोकसेवक दागी, सबसे अधिक इस विभाग में; प्रोमोशन अटका
ये भी पढ़ें:बिहार प्रशासनिक सेवा के इन 15 पदाधिकारियों को नोटिस, एक हफ्ते में दें जवाब

मुजफ्फरपुर में 10 मिनट रुकेगी वंदे भारत

ट्रैफिक विभाग के अधिकारी ने बताया कि पटना से गोरखपुर वाया मुजफ्फरपुर की दूरी करीब 400 किलोमीटर है। वंदे भारत यह दूरी पांच घंटे से कम समय में तय करेगी। सुबह छह बजे गोरखपुर से खुलकर नरकटियागंज, बेतिया व बापूधाम मोतिहारी रुकते हुए 10 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। यहां 10 मिनट रुकने के बाद 11 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में पटना से दोपहर दो बजे खुलकर तीन बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। यहां से खुलने के बाद रात आठ बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

सप्ताह में छह दिन होगा परिचालन

बताया जाता है कि गोरखपुर-पटना के बीच वंदे भारत का परिचालन सप्ताह के छह दिन ही होगा। फिलहाल इसका मेंटेनेंस भी गोरखपुर जंक्शन पर ही होगा।

ये भी पढ़ें:भारत-नेपाल सीमा सड़क कब होगी तैयार, 7 जिलों को जोड़ेगी;अवैध घुसपैठ पर लगेगा लगाम
ये भी पढ़ें:बिहार के 15 जिलों में सहकारी बैंक खुलेंगे, 1 लाख लोगों को लोन देने का प्लान