Hindi Newsबिहार न्यूज़young man beheaded kille body found on roof of library in Begusarai Bihar

सिर काटकर युवक की हत्या, लाइब्रेरी की छत पर शव बरामद; बिहार के बेगूसराय में खूनी तांडव

मृतक का शव गांव की लाइब्रेरी की छत से बरामद किया गया है। घटना गरहरा थाना इलाके के हाजीपुर वार्ड-12 की है। सिह काटकर धड़ से अलग कर दिया गया।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 11 May 2025 12:59 PM
share Share
Follow Us on
सिर काटकर युवक की हत्या, लाइब्रेरी की छत पर शव बरामद; बिहार के बेगूसराय में खूनी तांडव

Bihar Crime News: बिहार के बेगूसराय में बदमाशों ने खूनी खेल खेला। एक युवक का सिर काटकर धड़ से अलग कर दिया गया। हत्या की इस वारदात की जानकारी जब परिवार के लोगों को मिली तो हाहाकार मच गया। मृतक का शव गांव की लाइब्रेरी की छत से बरामद किया गया है। घटना गरहरा थाना इलाके के हाजीपुर वार्ड-12 की है। पोखर के पास उक्त लाइब्रेरी स्थित है। वहीं मृतक का घर भी है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है।

मृतक की पहचान कर ली गयी है। वह विशेश्वर साह का बेटा राणा कुमार शाह था और अविवाहित था। मृतक ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। स्थानीय लोगों से मिली शुरुआती जानकारी के मुताबिक शनिवार रात राणा गाड़ी चलाकर घर लौटा और खाना खाने के बाद लाइब्रेरी की छत पर सोने चला गया। रविवार सुबह जब वे देर तक नीचे नहीं आया तो भतीजे ने छत पर जाकर देखा। राणा कुमार की हत्या कर दी गई थी और खून से लथपथ उसका शव पड़ा था। उसके सिर को धारदार हथियार से काटकर उनका सिर धड़ से अलग कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें:जिंदा जल गई 5 साल की बेटी, बेटा झुलसा; बिहार के इस जिले में काल बना बिजली का तार

निर्मम हत्या की वारदात की खबर तुरंत इलाके में फैल गयी। ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। पुलिस को लोगों ने सूचना दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस भी दलबल के साथ मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद काफी आक्रोश है। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की गई।

ये भी पढ़ें:बिहार में हर्ष फायरिंग ने ले ली छात्र की जान, एक घायल; मचा कोहराम

गढ़हारा थानाध्यक्ष सुमंत कुमार चौधरी घटना स्थल पर पहुंचे। बताया कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। हालांकि पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं। परिजन और स्थानीय लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। एसपी मनीष के निर्देश पर डीएसपी सदर-2 के नेतृत्व में गढ़हारा थाने की पुलिस टीम घटना की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा पुलिस की ओर से किया गया है।

ये भी पढ़ें:नाबालिग गर्भवती छात्रा की जबड़े की हड्डी तोड़ दी, पिटाई कर मरा हुआ समझ भागा आशिक
अगला लेखऐप पर पढ़ें