Youth Attacked and Robbed in Jhajha 10 000 and Gold Ring Stolen जमुई : ससुराल जाते युवक से मारपीट व छिनतई, बाइक को क्षतिग्रस्त किया, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsYouth Attacked and Robbed in Jhajha 10 000 and Gold Ring Stolen

जमुई : ससुराल जाते युवक से मारपीट व छिनतई, बाइक को क्षतिग्रस्त किया

झाझा में एक युवक को उसके ससुराल जाते समय झुंडो के पास मारपीट का शिकार होना पड़ा। आरोप है कि हमलावरों ने युवक की बाइक को क्षतिग्रस्त किया, ₹10,000 की छिनतई की और उसकी सोने की अंगूठी भी चुरा ली। पीड़ित...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 28 April 2025 07:10 PM
share Share
Follow Us on
जमुई : ससुराल जाते युवक से मारपीट व छिनतई, बाइक को क्षतिग्रस्त किया

झाझा,निज संवाददाता खैरा थाना के झुंडो से झाझा के हरना गांव स्थित अपने ससुराल को जाते युवक से मारपीट एवं दस हजार रुपए व सोने की अंगूठी आदि की छिनतई के अलावा उसकी बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर देने के आरोप का एक मामला सामने आया है। इस संबंध में झुंडो के दाऊद रजा नामक पीड़ित के द्वारा झाझा के घोरिकवा के मो.ताविस,आजम व शमशेर तथा सत्तीघाट के वसीम,सागर व एक अन्य कुल छह लोगों को आरोपित करते हुए थाना में मामला दर्ज कराया गया है। आरोप है कि उक्त आरोपितों ने स्थानीय बस स्टैंड के करीब उसकी बाइक छेक कर रॉड से मारपीट कर जमीन पर गिरा दिया। पॉकेट से पर्स ,जिसमें दस हजार रुपए थे, व आधार तथा उंगली से सोना की अंगूठी ले लिया तथा रॉड आदि से बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर देने का आरोप लगाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।