खगड़िया : ट्रेन से गिरकर मुजफ्फरपुर के मजदूर की मौत
खगड़िया में कटिहार बरौनी रेल खंड पर नारायणपुर पसराहा रेलवे स्टेशन के पास एक मजदूर जुगनू कुमार की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई। वह बेंगलुरु से मुजफ्फरपुर लौट रहा था। घटना की सूचना परिजनों को दी गई और पुलिस...

खगड़िया । एक प्रतिनिधि कटिहार बरौनी रेल खंड के नारायणपुर पसराहा रेलवे स्टेशन के बीच सतीशनगर के पास ट्रेन से गिरकर एक मजदूर की मौत हो गई। घटना शुक्रवार की रात की बतायी जा रही है। मृतक मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थानां क्षेत्र के गिद्धा गांव निवासी महेश ठाकुर का 26 वर्षीय पुत्र है जुगनू कुमार बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद शनिवार की सुबह स्थानीय लोगो द्वारा इसकी सूचना पसराहा स्टेशन अधीक्षक को दी गई। स्टेशन अधीक्षक द्वारा मेमो भेजकर महेशखूंट जीआरपी व पसराहा थाना को सूचना दी गई। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर कपड़े की तलाशी ली।
पॉकेट में मोबाइल और आधार कार्ड मिला। जिससे शव की पहचान हुई। मृतक के आधार कार्ड पर जुगनू कुमार पिता महेश ठाकुर ग्राम- गिद्धा, थाना- साहेबगंज, जिला मुजफ्फरपुर अंकित था। आधार कार्ड के आधार पर परिजन को सूचित किया गया। परिजनों सदर अस्पताल में बताया कि मृतक बेंगलुरु से मुजफ्फरपुर घर आ रहा था। उसके दो साथी इसका सामान लेकर घर सुबह पहुंच गया पर, जुगनू नही पहुंचा। पसराहा थानां की पुलिस ने उसे घटना की जानकारी दी। इधर पसराहा थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास ने बताया भरतखंड हॉल्ट के पास रेल ट्रैक के पास एक शव मिला था। जिसका पहचान हो चुकी है। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव दे दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।