अमन को मिलेगा सोशल आइकॉन अवार्ड
भागलपुर के टीएमबीयू के पीजी हिंदी विभाग के छात्र अमन को ओडिसा में सोशल आइकॉन अवार्ड मिलेगा। वह नाथनगर के रन्नूचक का निवासी है और एनएसएस, नेहरू युवा केंद्र, नमामि गंगे जैसे सामाजिक संगठनों में सक्रिय...
भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के पीजी हिंदी विभाग के छात्र को ओडिसा में सोशल आइकॉन अवार्ड मिलेगा। वह नाथनगर इलाके के रन्नूचक का रहने वाला है। वह चार वर्षों से एनएसएस के अलावा नेहरू युवा केंद्र, नमामि गंगे, युवा क्लब, पर्यावरण सरंक्षण जैसे अन्य सामाजिक संगठनों में सक्रिय रहता है। 13 से 15 जनवरी तक ओडिसा में आयोजित उड़ान उत्सव के दौरान अमन को पुरस्कृत किया जाएगा। यह आयोजन सीकेएनकेएच फाउंडेशन द्वारा किया जाता है। अमन को पूर्व में टीएमबीयू की तरफ से सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक अवार्ड और टीएनबी कॉलेज के बेस्ट ग्रुप लीडर अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।