मैट्रिक परीक्षा 2018 में बिहार में 8वां स्थान पाने वाले बांका के होनहार बेटे से मिलिए
बांका जिला मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर खंडहर में तब्दील राजकीय हाई स्कूल जेठौर के छात्र सुप्रभात कुमार ने मैट्रिक की परीक्षा में पूरे बिहार में 8वां स्थान हासिल किया है। हाई स्कूल जेठौर 10वीं के...
बांका जिला मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर खंडहर में तब्दील राजकीय हाई स्कूल जेठौर के छात्र सुप्रभात कुमार ने मैट्रिक की परीक्षा में पूरे बिहार में 8वां स्थान हासिल किया है।
हाई स्कूल जेठौर 10वीं के छात्र सुप्रभात कुमार ने मैट्रिक परीक्षा में 89.4 प्रतिशत (447) अंक प्राप्त कर न सिर्फ बिहार में आठवां स्थान प्राप्त किया बल्कि बांका को बिहार के शिक्षा फलक पर पहुंचाने का भी काम किया। मैट्रिक परीक्षा में कामयाबी हासिल करने वाला छात्र सुप्रभात कुमार प्रखंड क्षेत्र के सिकानपुर गांव निवासी सह प्राइवेट शिक्षक संजीव कुमार का पुत्र है।
सुप्रभात ने बताया कि उसका लक्ष्य आईएएस बनना है। वह पढ़ाई पूरी कर समाज के लिए बेहतर कार्य करना चाहता है। छात्र ने बताया कि उसकी इस कामयाबी के पीछे स्कूल के शिक्षकों का अहम योगदान है। साथ ही उनके पिता संजीव कुमार व माता करूणा देवी की भूमिका सराहनीय रही है। पिता ने प्राइवेट ट्यूशन पढ़ाकर उसे बेहतर शिक्षा देने का काम किया।
स्कूल के प्राचार्य मो. अब्दुल रउफ ने बताया कि छात्र के लगन व प्रतिभा को देख स्कूल के शिक्षक रंजन कुमार, रामदेव सिंह, गोपाल सिंह, रामेश्वर राम समेत अन्य को मालूम था कि इस दफा मैट्रिक परीक्षा रिजल्ट की घोषणा होते ही उनका स्कूल सुर्खियों में आने वाला है। सुप्रभात के आठवें स्थान पर रहने के कारण बिहार बोर्ड परीक्षा समिति से इंटरव्यूह के लिए उसे बुलाया गया था। जहां उसने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर कामयाबी की उंचे मुकाम हो हासिल किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।