राघोपुर : गोलीकांड मामले का खुलासा नहीं होने पर जताया आक्रोश।
धरहरा-डुमरी रोड पर एक भोज में शामिल होकर लौट रहे दवा व्यवसाई चंदन कुमार को बदमाशों ने गोली मारी। घटना को एक सप्ताह हो गया लेकिन पुलिस कोई सफलता नहीं पा सकी है। स्थानीय लोग आक्रोशित हैं और पुलिस से...

राघोपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के धरहरा-डुमरी रोड में बीते शनिवार की देर रात एक भोज में शामिल होकर अपने घर लौट रहे दवा व्यवसाई चंदन कुमार को बदमाशों द्वारा गोली मारने के मामले में पुलिस को एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद सफलता हाथ नहीं लगी है। जिस कारण पीड़ित सहित स्थानीय लोगों में आक्रोश का माहौल है। स्थानीय निवासी मो. रहमान, रौशन साह, सिंटू यादव, संजय चौधरी, छोटु साह, नीतीश यादव, प्रकाश पाण्डेय, कुंदन दास, प्रतोष पाण्डेय, संतोष सिंह आदि ने बताया कि घटना के एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद पुलिस के हाथ खाली है। कहा कि घटना के बाद व्यवसाई वर्ग में दहशत का माहौल है। लोगों ने एसपी शैशव यादव से इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की। वहीं जल्द संलिप्त बदमाशों को गिरफ्तार करने की गुहार लगाई है। आपको बता दें कि धरहरा-डुमरी रोड में बीते शनिवार को सिमराही के एक भोज में शामिल होकर अपने घर लौट रहे दवा व्यवसाई चंदन कुमार को तीन बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। चंदन का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।