Rail Passengers Demand Train Halt at Choura Block Halt National Anti-Corruption Front Protests जमुई: चौरा हॉल्ट पर ट्रेन ठहराव को लेकर रेल यात्रियों एवं ग्रामीणों ने दिया एक दिवसीय धरना, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsRail Passengers Demand Train Halt at Choura Block Halt National Anti-Corruption Front Protests

जमुई: चौरा हॉल्ट पर ट्रेन ठहराव को लेकर रेल यात्रियों एवं ग्रामीणों ने दिया एक दिवसीय धरना

गिद्धौर के चौरा रेलवे ब्लॉक हॉल्ट पर राष्ट्रीय भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा के बैनर तले रेल यात्रियों ने एक दिवसीय धरना दिया। अध्यक्ष चंद्रचूड़ सिंह ने पटना हटिया पाटलिपुत्र और मोकामा हावड़ा एक्सप्रेस के...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 18 May 2025 06:36 PM
share Share
Follow Us on
जमुई: चौरा हॉल्ट पर ट्रेन ठहराव को लेकर रेल यात्रियों एवं ग्रामीणों ने दिया एक दिवसीय धरना

गिद्धौर निज संवाददाता। राष्ट्रीय भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा के बैनर तले रविवार को गिद्धौर के चौरा रेलवे ब्लॉक हॉल्ट पर क्षेत्र भर के रेल यात्रियों ने एक दिवसीय धरना देकर ट्रेन ठहराव की मांग की। इस अवसर पर धरना का नेतृत्व कर रहे राष्ट्रीय भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष चंद्रचूड़ सिंह ने कहा कि पटना हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस एवं मोकामा हावड़ा एक्सप्रेस का ठहराव चौरा ब्लॉक हॉल्ट पर पूर्ववत किया जाय ताकि इस ईलाके के हजारों रेल यात्रियों को बड़ी संख्या में रेल आवगमन को ले सुलभ यातायात की सुविधा मिल सके। धरना पर बैठे ग्रामीणों राहगीरों एवं रेल यात्रियों ने कहा कि इस हॉल्ट से रेल विभाग को लाखों रुपये के राजस्व का फायदा इस क्षेत्र के लोगों के द्वारा रेल परिचालन करने से होता रहा है।

लेकिन रेल विभाग द्वारा इन दोनों ट्रेन के परिचालन चौरा हॉल्ट पर नही होने से इस ईलाके की एक बड़ी आबादी को घोर दिक्कतों का सामना यहां करना पड़ रहा है। वहीं धरना में भाग ले रहे कुंधुर पंचायत के पूर्व मुखिया पवन यादव ने कहा कि जब तक दोनों ट्रेनों का ठहराव इस हॉल्ट पर पूर्व की भांति बहाल नहीं होता है तब तबतक हमारा यह आंदोलन जारी रहेगा। मौके पर अध्यक्ष चंद्रचूड़ सिंह, संरक्षक राम दिनेश शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष कुमार चंद्रदेव, उपाध्यक्ष रणजीत कुमार चंद्रवंशी, सदस्य वासुदेव रविदास, वीरेंद्र दास उर्फ वीरेंद्र पासवान, रामविलास सिंह, द्वारिका मांझी, शंभू कुमार यादव, शशि रंजन कुमार, शिवानी ठाकुर, सुखदेव मंडल, अवधेश पांडेय, मुंशी साह सहित दर्जनो की संख्या में लोगों ने स्टेशन पर संबंधित ट्रेन के ठहराव की मांग दोहराई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।