Hearing Scheduled for Senior Officials in Bhagalpur Srijan Scam Case Updates जांच आयुक्त करेंगे सृजन में फंसे पूर्व एडीएम के मामले की सुनवाई, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsHearing Scheduled for Senior Officials in Bhagalpur Srijan Scam Case Updates

जांच आयुक्त करेंगे सृजन में फंसे पूर्व एडीएम के मामले की सुनवाई

कहलगांव के पूर्व एसडीओ मधुकांत के मामले में भी बुलाया गया निर्धारित तारीख पर प्रस्तुतिकरण

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 12 Jan 2025 02:01 AM
share Share
Follow Us on
जांच आयुक्त करेंगे सृजन में फंसे पूर्व एडीएम के मामले की सुनवाई

भागलपुर, वरीय संवाददाता। गृह विभाग के सचिव सह जांच आयुक्त प्रणव कुमार भागलपुर में पदस्थ रहे दो वरीय अधिकारियों के मामले की सुनवाई करेंगे। इसको लेकर विभाग ने तारीख निर्धारित करते हुए प्रस्तुतिकरण पदाधिकारी को सुनवाई में मौजूद रहने को कहा है। सृजन घोटाला में जेल गए पूर्व जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सह एडीएम राजीव रंजन सिंह के मामले की सुनवाई 21 जनवरी को पटना में होगी। विभागीय कार्यवाही में अब तक निर्णय नहीं हो पाया है। इस सुनवाई में वर्तमान जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को प्रस्तुतिकरण पदाधिकारी के रूप में मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है। जांच आयुक्त के यहां कहलगांव के पूर्व एसडीओ मधुकांत के खिलाफ चल रही विभागीय कार्यवाही की तारीख भी तय हो गई है। जांच आयुक्त के यहां चार फरवरी को सुनवाई होगी। मधुकांत अभी हिलसा (नालंदा) में अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के रूप में पदस्थ हैं। उन्हें पूर्व डीएम सुब्रत कुमार सेन की कोपभाजन का शिकार होना पड़ा था। विक्रमशिला महोत्सव में गोपनीय शाखा के प्रभारी पदाधिकारी अरुण प्रकाश के साथ बहस करने और अन्य आरोपों को लेकर डीएम की अनुशंसा पर निलंबित किया गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।