जांच आयुक्त करेंगे सृजन में फंसे पूर्व एडीएम के मामले की सुनवाई
कहलगांव के पूर्व एसडीओ मधुकांत के मामले में भी बुलाया गया निर्धारित तारीख पर प्रस्तुतिकरण

भागलपुर, वरीय संवाददाता। गृह विभाग के सचिव सह जांच आयुक्त प्रणव कुमार भागलपुर में पदस्थ रहे दो वरीय अधिकारियों के मामले की सुनवाई करेंगे। इसको लेकर विभाग ने तारीख निर्धारित करते हुए प्रस्तुतिकरण पदाधिकारी को सुनवाई में मौजूद रहने को कहा है। सृजन घोटाला में जेल गए पूर्व जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सह एडीएम राजीव रंजन सिंह के मामले की सुनवाई 21 जनवरी को पटना में होगी। विभागीय कार्यवाही में अब तक निर्णय नहीं हो पाया है। इस सुनवाई में वर्तमान जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को प्रस्तुतिकरण पदाधिकारी के रूप में मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है। जांच आयुक्त के यहां कहलगांव के पूर्व एसडीओ मधुकांत के खिलाफ चल रही विभागीय कार्यवाही की तारीख भी तय हो गई है। जांच आयुक्त के यहां चार फरवरी को सुनवाई होगी। मधुकांत अभी हिलसा (नालंदा) में अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के रूप में पदस्थ हैं। उन्हें पूर्व डीएम सुब्रत कुमार सेन की कोपभाजन का शिकार होना पड़ा था। विक्रमशिला महोत्सव में गोपनीय शाखा के प्रभारी पदाधिकारी अरुण प्रकाश के साथ बहस करने और अन्य आरोपों को लेकर डीएम की अनुशंसा पर निलंबित किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।