Hearing Delayed for Amarendra Kumar Yadav in Srijan Scam Case संचालन अधिकारी गये जांच में, अमरेंद्र की सुनवाई टली, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsHearing Delayed for Amarendra Kumar Yadav in Srijan Scam Case

संचालन अधिकारी गये जांच में, अमरेंद्र की सुनवाई टली

सृजन घोटाला बेऊर के जेल अधीक्षक को सुबह ही वीसी नहीं होने की दी गई

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 22 Nov 2024 12:32 AM
share Share
Follow Us on
संचालन अधिकारी गये जांच में, अमरेंद्र की सुनवाई टली

भागलपुर, वरीय संवाददाता। सृजन घोटाला के आरोप में पटना के बेऊर जेल में बंद पूर्व सहायक नाजिर अमरेंद्र कुमार यादव की विभागीय सुनवाई गुरुवार को भी नहीं हो पाई। संचालन पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता महेश्वर प्रसाद सिंह नवगछिया पुलिस जिला क्षेत्र में एक आवश्यक जांच के लिए चले गए थे। हालांकि एडीएम के स्तर से सुबह ही बेऊर जेल के अधीक्षक को इसकी जानकारी दे दी गई थी। यही वजह है कि अमरेंद्र को बैरक से निकालकर वीसी कक्ष के पास नहीं लाया गया। अब अगली सुनवाई जल्द तय होगी। सुनवाई को लेकर प्रस्तुतिकरण पदाधिकारी सह एनडीसी विकास कुमार भी दोपहर एक बजे फाइल लेकर तैयार रहे। लेकिन सुनवाई टल जाने की सूचना के बाद वे वापस हो गए। बता दें कि नजारत शाखा से 12 करोड़ रुपये सृजन के खाते में गलत मंशा से ट्रांसफर किए जाने के आरोपित अमरेंद्र को निलंबन के बाद सुनवाई में भाग लेने के लिए 12 बार पत्र भेजा गया था। लेकिन वह कभी सुनवाई में भाग नहीं ले सका। अब पहली बार वीडियो कांफ्रेंसिंग से उसकी सुनवाई की तारीख गुरुवार दोपहर एक बजे निर्धारित की गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।