Farmers Encouraged to Use SSP Instead of DAP for Cost-Effective Fertilization सुपौल : डीएपी की जगह सिंगल सुपर फॉस्फेट का प्रयोग, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsFarmers Encouraged to Use SSP Instead of DAP for Cost-Effective Fertilization

सुपौल : डीएपी की जगह सिंगल सुपर फॉस्फेट का प्रयोग

त्रिवेणीगंज में किसानों को डीएपी की जगह सिंगल सुपर फॉस्फेट (एसएसपी) का उपयोग करने की सलाह दी गई है। बीएओ अरविंद कुमार और तकनीकी पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि एसएसपी अधिक किफायती है और इसमें आवश्यक...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 17 May 2025 04:26 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल : डीएपी की जगह सिंगल सुपर फॉस्फेट का प्रयोग

त्रिवेणीगंज। निज संवाददाता किसानों से डीएपी की जगह सिंगल सुपर फॉस्फेट का इस्तेमाल करने की अपील की गई है। शुक्रवार को प्रखंड कृषि कार्यालय में किसानों के बीच बीएओ अरविंद कुमार रवि, तकनीकी पदाधिकारी पंकज कुमार ने कहा कि सिंगल सुपर फॉस्फेट (एसएसपी) अधिक किफायती और टिकाउ उर्वरक है। इसमें लगभग 16 प्रतिशत फॉस्फोरस, 11 प्रतिशत सल्फर, 19 प्रतिशत कैल्शियम तथा एक प्रतिशत जिप्सम होता है। एसएसपी स्वदेशी रूप से उपलब्ध है और इसकी आपूर्ति शीघ्र की जा सकती है जबकि डीएपी विदेशों से आयात किया जाता है।किसानों को फसल की बुआई के समय उर्वरक में डीएपी की कमी को दूर करने के लिए एसएसपी एवं यूरिया के प्रयोग में सुझाव दिया गया है।

बताया गया कि एक बैग (50 किलोग्राम) डीएपी से 23 किलोग्राम फॉस्फोरस की पूर्ति होती है। वहीं तीन बैग एसएसपी (प्रत्येक 50 किलोग्राम) से लगभग 1450 रुपये में 24 किलोग्राम फॉस्फोरस की पूर्ति होती है। एक बैग यूरिया से 24 किलोग्राम नाइट्रोजन, 5.5 प्रतिशत सल्फर, 10 किलोग्राम कैल्शियम तथा 19 प्रतिशत कैल्शियम नाइट्रेट मिलता है। जिसकी कीमत लगभग 1370 रुपये है। किसान डीएपी की जगह एसएसपी एवं यूरिया का प्रयोग करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।