बिजली की समस्या को लेकर अधिकारी से मिले विधायक
बिहपुर, संवाद सूत्र। बिहपुर विधनसभा के भाजपा विधायक ई. शैलेंद्र बिजली की समस्या के निदान

बिहपुर विधनसभा के भाजपा विधायक ई. शैलेंद्र बिजली की समस्या के निदान को लेकर गुरुवार को भागलपुर में विभाग के उप महाप्रबंधक सह अधीक्षण अभियंता ऋतु अभिषेक से मिले। इस दौरान ग्रामीणों का आवेदन भी विधायक ने उन्हें सौंपा। विधायक ने बताया कि पत्र में बिहपुर थाना क्षेत्र के गंगा दियारा स्थित दो पंचायत शहजादपुर और बैकठपुर दुधैला पंचायत के वर्षों पुराने 11 हजार वोल्ट के जर्जर तार को बदला जाय। इसके अलावा विधायक ने स्वीच और पोल की ज़रूरतें, मिस्त्री की बहाली आदि ज़मीनी समस्याओं पर उप महाप्रबंधक के साथ विस्तार से चर्चा की। उप महाप्रबंधक ने विधायक के उक्त मांगों पर विभाग के एसडीओ समेत अन्य विभागीय अधिकारियों को तुरंत ज़रूरी निर्देश जारी किए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।