गृहरक्षक शारीरिक दक्षता सक्षमता जांच परीक्षा कल से होगी शुरू
फोटो : मारवाड़ी कॉलेज स्टेडियम में सुबह 4 बजे से दौड़ शुरू होगी

भागलपुर, वरीय संवाददाता। जिला में गृहरक्षक के रिक्त 666 पदों पर 17 मई से गृह रक्षक शारीरिक दक्षता सक्षमता जांच परीक्षा शुरू होगी। जो 14 जून तक जारी रहेगी। यह परीक्षा मारवाड़ी कॉलेज स्थित टीएमबीयू स्टेडियम में गृहरक्षक पद के स्वच्छ नामांकन के लिए दक्षता सक्षमता जांच परीक्षा प्रतिदिन सुबह 4 बजे से दौड़ प्रारंभ होगी। इसके लिए प्रत्येक अभ्यर्थी को सुबह 4 बजे स्टेडियम में अपना प्रवेश पत्र, पहचान के लिए आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस आदि के साथ आना है। परीक्षा के सफल संचालन के लिए गुरुवार को समीक्षा भवन में डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी एवं एसएसपी हृदय कांत द्वारा प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को ब्रीफिंग की गई।
ब्रीफिंग में जिला समादेष्टा हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 17 मई को 700 अभ्यर्थी तथा 18 मई से प्रतिदिन 1400 अभ्यर्थियों की जांच होगी। अभ्यार्थियों को बैच-वार प्रवेश मिलेगा, जो क्रमशः 4:00 बजे, 4:30 बजे, 5:00 बजे एवं 5:30 बजे होगा। प्रत्येक अभ्यर्थियों के प्रवेश के समय प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को उनके एडमिट कार्ड पर तिथि एवं फोटो देखकर ही प्रवेश देना है। क्योंकि प्रत्येक अभ्यर्थी को दौड़ के लिए अलग-अलग तिथि आवंटित की गई है। चार ट्रांसजेंडर समेत 29,761 अभ्यर्थी देंगे दक्षता जांच परीक्षा इस दक्षता जांच परीक्षा के लिए भागलपुर के 29 हजार 761 अभ्यर्थी दौड़ में भाग लेंगे। जिनमें 23 हजार 593 पुरुष, 6 हजार 164 महिला एवं 04 ट्रांसजेंडर शामिल हैं। महिला एवं ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों के लिए 26, 27, 28 एवं 29 मई को दौड़ आयोजित होगी। बताया गया कि अभ्यर्थियों के पंजीकरण के बाद उन्हें जैकेट मिल जाएगा। जिसमें चिप लगा रहेगा। जैकेट मिलते ही अभ्यर्थी दौड़ना प्रारंभ कर देंगे। चार राउंड पूरा होने के बाद ही वे रुकेंगे, दौड़ के बाद उनके सीने एवं ऊंचाई का माप होगा। इसके उपरांत हाई जंप, लॉन्ग जंप एवं गोला फेंक जांच होगी। और प्रत्येक इवेंट से पहले उनका बायोमेट्रिक सत्यापन होगा। दौड़ में लगे समय की जांच जैकेट में लगे चिप से आरएफआईडी तकनीकी से किया जाएगा और असफल अभ्यर्थियों से हस्ताक्षर करवा कर उनके एडमिट कार्ड पर क्रॉस कर दिया जाएगा। ताकि वह पुनः प्रवेश न करे। जांच के दौरान अभ्यर्थी के साथ एक पुलिस हर जगह पेट पेपर के साथ जाएंगे। दौड़ और हाई जंप के लिए चार-चार काउंटर और लॉन्ग जंप के लिए दो काउंटर बनाया गया है। अभ्यर्थियों को 20 फीट की दूरी तक गोला फेंकना है। असफल होने पर उनको तीन मौका मिलेगा। सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश मारवाड़ी कॉलेज के निकास द्वार से होगा। दक्षता जांच के दौरान अभ्यर्थियों से विनम्रता से पेश आएं : डीएम इस दौरान डीएम ने कहा कि दक्षता जांच के दौरान पदाधिकारी एवं पुलिस बल अभ्यर्थियों के साथ विनम्रता से पेश आएंगे। प्रवेश द्वार पर अनावश्यक भीड़ न रहे, कहीं भी अनावश्यक विलंब न हो। इस पर प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी ध्यान देंगे। अभ्यर्थियों की जांच के लिए दो चिकित्सा दल सुबह 3:30 बजे से ही रहेगी। और अभ्यर्थियों के आकस्मिक इलाज के लिए मेडिकल टीम अलग से रहेगी। उन्होंने सिविल सर्जन को आवश्यक दवाओं के साथ मेडिकल टीम को प्रतिनियुक्त करने को कहा। उन्होंने कहा कि ऐसा देखा गया है कि दौड़ में सफल होने के लिए शक्ति वर्धक दवा लेकर भी कई अभ्यर्थी दौड़ लगाते हैं। जिससे कभी-कभी किसी अभ्यर्थी के हड्डी में परेशानी, मांसपेशियों में खिंचाव हो जाता है। मेडिकल टीम इसके लिए तैयार रहेगी और आकस्मिकता के लिए एक एंबुलेंस भी दौड़ स्थल पर रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि चौकी पर 400 पदाधिकारी और पुलिस पर प्रतिनियुक्ति रहेंगे। इसलिए चाय, नाश्ता और भोजन और पानी की व्यवस्था रखनी होगी। दौड़ स्थल पर चारों ओर सीसीटीवी कैमरा लगे रहेंगे। साथ ही प्रवेश द्वार पर भी कैमरा लगा रहेगा। इसलिए प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी एवं पुलिस बल समय से आधा घंटा पहले अपनी ड्यूटी स्थल पर मौजूद रहेंगे उनकी हाजिरी सीसीटीवी के फुटेज से भी पता चल जाएगा। साउंड सिस्टम से लगातार आवश्यक घोषणाएं की जाएगी ताकि किसी भी अभ्यर्थी को कोई कंफ्यूजन नहीं रहे। इसके लिए प्रवेश द्वार एवं ग्राउंड में पर्याप्त संख्या में ध्वनि विस्तार यंत्र की व्यवस्था रखी जाए। अभ्यर्थियों के लिए बाहर बैठने की व्यवस्था हो : एसएसपी एसएसपी ने कहा कि अभ्यर्थियों के लिए बाहर बैठने की व्यवस्था होनी चाहिए, ताकि प्रवेश द्वार पर भीड़ नहीं लगे। उन्होंने कहा कि सभी पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट को अपने ड्यूटी स्थल पर जाकर अपने कार्य को अच्छी तरह से समझ लेना होगा, ताकि जांच के दौरान कहीं भी अनावश्यक विलंब ना हो सके। 15 मई को मारवाड़ी कॉलेज के स्टेडियम में डेमो हुआ था। जहां सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे थे। बैठक में डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह, सहायक समाहर्ता जतिन कुमार, के. परीक्षित, एडीएम (विधि व्यवस्था) महेश्वर प्रसाद सिंह, एडीएम (आपदा प्रबंधन) कुंदन कुमार, एसडीओ सदर धनंजय कुमार, डीएसपी विधि व्यवस्था एवं डीएसपी यातायात सहित संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।