Amarendra Kumar Yadav s Hearing in Srijan Scam to be Conducted via Video Conferencing 21 को बेऊर जेल से नाजिर की वीसी से होगी पेशी, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsAmarendra Kumar Yadav s Hearing in Srijan Scam to be Conducted via Video Conferencing

21 को बेऊर जेल से नाजिर की वीसी से होगी पेशी

भागलपुर में सृजन घोटाले के आरोप में जेल में बंद पूर्व नाजिर अमरेंद्र कुमार यादव की सुनवाई अब हाइब्रिड मोड पर होगी। एडीएम ने 12 बार सुनवाई में भाग लेने का मौका दिया, लेकिन अमरेंद्र हर बार अनुपस्थित...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 20 Nov 2024 01:20 AM
share Share
Follow Us on
21 को बेऊर जेल से नाजिर की वीसी से होगी पेशी

भागलपुर, वरीय संवाददाता। सृजन घोटाला के आरोप में बेऊर जेल में बंद पूर्व नाजिर अमरेंद्र कुमार यादव पर विभागीय कार्यवाही अब हाइब्रिड मोड पर चलेगी। अमरेंद्र को सुनवाई में भाग लेने के लिए एडीएम (विभागीय जांच) ने 12 बार मौका दिया। लेकिन हरेक बार नोटिस लेने के बाद भी अमरेंद्र न तो सुनवाई में आए, न कोई जवाब ही भेजा। ऐसे में अब वीडियो कांफ्रेंसिंग (वीसी) से अमरेंद्र को सुनवाई में शामिल होकर अपनी बात कहने का मौका दिया गया है। आगामी 21 नवंबर ेको वीडियो कांफ्रेंसिंग से अमरेंद्र की पेशी कराने के लिए एडीएम ने बेऊर जेल के अधीक्षक को पत्र दिया है। नजारत के 12 करोड़ रुपये ट्रांसफर में हुए हैं चार्जशीटेड

एडीएम ने भेजे पत्र में बिस्वान से जुड़ने के लिए दोपहर एक बजे जेल में बने ऑनलाइन पेशी कक्ष में अमरेंद्र के होने की व्यवस्था करने को कहा है। एडीएम ने प्रस्तुतिकरण पदाधिकारी सह नजारत उप समाहर्ता को भी एक बजे पूरे कागजात के साथ सुनवाई में रहने को कहा है। उल्लेखनीय है कि सृजन घोटाला के मामले में यह पहला मौका है जब विभागीय कार्यवाही की सुनवाई ऑनलाइन मोड में होगी। अमरेंद्र नजारत शाखा के करीब 12 करोड़ रुपये सृजन के खाते में ट्रांसफर करने में दोषी पाए गए हैं। सीबीआई ने जांच में अमरेंद्र और घोटालेबाजों के संबंधों के दर्जन भर सबूत पाकर चार्जशीट की थी। यह संयोग ही है कि सृजन घोटाले की पहली एफआईआर अमरेंद्र कुमार यादव ने ही दर्ज कराई थी। इसमें नजारत से बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते से 12 करोड़ रुपये की अवैध निकासी की गई थी और इस राशि को सृजन महिला विकास सहयोग समिति के खाते में ट्रासफर किया गया था। लेकिन मामले का खुलासा होने पर अमरेंद्र फरार हो गया था। करीब डेढ़ साल बाद सीबीआई ने उसे गिरफ्तार किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।