Youth Can Register as Voters at 17 Ahead of Assembly Elections in Bhabua विस चुनाव को ले डीएम ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsYouth Can Register as Voters at 17 Ahead of Assembly Elections in Bhabua

विस चुनाव को ले डीएम ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक

भभुआ में विधानसभा चुनाव के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बैठक की। 17 वर्ष के युवा अब मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए आवेदन कर सकते हैं। 7 जनवरी को निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया, जिसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआFri, 16 May 2025 09:41 PM
share Share
Follow Us on
विस चुनाव को ले डीएम ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक

युवक 17 वर्ष की उम्र में भी नाम जोड़वाने के लिए कर सकते हैं आवेदन राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को मतदाताओं के बारे में दी गई जानकारी (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सावन कुमार ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, बैठक के दौरान राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों को यह बताया गया कि 1 जनवरी 2025 के आधार पर 7 जनवरी को निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया। इसमें महिला मतदाताओं की कुल संख्या 577752 व पुरुष मतदाताओं की संख्या 628493 एवं अन्य मतदाताओं की संख्या चार है।

जिले में कुल मतदाता की संख्या 1206249 है। राजनीतिक दलों को यह भी बताया गया कि 7 जनवरी से 12 मई तक निर्वाचक सूची में कुल 10356 नये मतदाता का नाम जोड़ा गया है। इसमें महिला मतदाताओं की कुल संख्या 4866 एवं पुरुष मतदाताओं की संख्या 5490 है। जबकि कुल 2908 मतदाता का नाम मतदाता सूची से विलोपन किया गया और 6554 मतदाताओं की विवरणी में संशोधन किया गया है। उन्हें बताया गया कि विशेष प्रावधान के तहत अब 17 वर्ष के युवा मतदाता निर्वाचक सूची में नाम दर्ज कराने के लिए अग्रिम रूप से आवेदन कर सकते हैं। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अब एक वर्ष में निर्वाचक बनने के लिए चार अर्हता तिथियां 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर निर्धारित की गई है। आवेदक इस संदर्भ में अपना अग्रिम आवेदन बीएलओ के माध्यम से एप पर करा सकते है। निर्वाचक नामावली प्रत्येक तिमाही में अद्यतन की जायेगी और पात्र युवाओं को उस वर्ष की अगली तिमाही में पंजीकृत किया जा सकता है, जिसमें उन्होने 18 वर्ष की पात्रता आयु पूरी कर ली हो। बैठक में जिला निर्वाचन एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को विधानसभा चुनाव से संबंधित अन्य जरूरी जानकारी दी गई। फोटो-16 मई भभुआ- 16 कैप्शन- विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय में आयोजित बैठक में भाग लेते अधिकारी व विभिन्न दलों के प्रतिनिधि।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।