जनहित के मुद्दों पर चर्चा कर समाधान कराने की मांग रखी
भगवानपुर में प्रखंड 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई, जिसमें बिजली, सड़क, पानी, स्वास्थ्य, कृषि, मनरेगा और अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। सदस्यों ने समस्याओं का समाधान और सुविधाओं के...

बिजली, सड़क, पानी, एमडीएम, स्वास्थ्य, कृषि, मनरेगा, सिंचाई पर की चर्चा प्रखंड 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक में अफसर भी लिए भाग (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित मनरेगा भवन के सभागार में शुक्रवार को प्रखंड 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक अध्यक्ष प्रेम प्रताप सिंह की अध्यक्षता व बीडीओ सह समिति की सचिव श्रेया कुमारी के संचालन में हुई। बैठक की शुरुआत परिचय के साथ की गई। सदस्य संतोष कुमार सिंह ने दफ्तरों में ग्रामीणों की समस्या का समाधान पर ध्यान देने व खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाने की सलाह दी, तो मुन्ना पटेल ने स्कूलों में खराब चापाकलों की मरम्मत कराने,परिमार्जन में पैसा मांगने की समस्या की ओर अफसरों का ध्यान आकृष्ट किया।
समिति के अध्यक्ष व सदस्य रामआशीष पासवान ने केसरीगंज मौजा का खतियान नहीं होने पर परिमार्जन रद्द करने की शिकायत की। कमलेश तिवारी ने पढ़ौती नहर के पास नवनिर्मित नाली की मिट्टी सड़क पर छोड़ने से बरसात में होनेवाली परेशानी, मनरेगा द्वारा रोपे गए पौधों की सिंचाई, निराई नहीं करने, चापाकल की मरम्मत में तेजी लाने, ददरा में नल-जल योजना के पानी के दुरूपयोग को रोकने, एक ही खाता-प्लॉट की भूमि का दो बार दाखिल-खारिज करने आदि मुद्दों को जोरदार ढंग से रखा। सैय्यद अंसारी ने बसंतपुर गांव के कुआं के उपर जाली लगाने, रामप्यारे ठाकुर ने भैंसही में पक्की सड़क बनाने, बाला पाला ने जंगल क्षेत्र में बिजली आपूर्ति में खराबी दूर करने में ठीक नहीं करने का मामला उठाया। चकबंदी कार्यालय को रामपुर से भगवानपुर में शिफ्ट किया जाए बैठक में दीपक चौरसिया ने भगवानपुर पंचायत भवन के पीछे की नाली जाम रहने से जलजमाव होने, भगवानपुर-मुंडेश्वरी नहर पथ में स्ट्रीट लाइट को ठीक कराने का मुद्दा रखा। समिति के अध्यक्ष ने चकबंदी कार्यालय को रामपुर से भगवानपुर में शिफ्ट करने, प्रखंड मुख्यालय चौक पर लगने वाले जाम की समस्या दूर करने, सुलभ शौचालय निर्माण कराने की दिशा में पहल करने की बात सीओ अर्पण कुमारी व बीडीओ श्रेया कुमारी से कही। बैठक में भवन, शिक्षा, स्वास्थ्य, पुलिस, वन विभाग के अधिकारी भाग लिए। बीडीओ ने 14 मई को देवसरना में लगनेवाले विशेष शिविर को सफल बनाने की अपील की। हालांकि त्वरित कार्रवाई कर चापाकल व बिजली के खराबी दूर करने का काम शुरू करा दिया गया। फोटो- 16 मई भभुआ- 13 कैप्शन- भगवानपुर के मनरेगा भवन के सभागार में शुक्रवार को प्रखंड 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक में भाग लेते सदस्य व अधिकारी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।