सीबीएसई की 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित
सीबीएसई की 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों का परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित हुआ। छात्रों ने सुबह से परिणाम की प्रतीक्षा की और जैसे ही परिणाम आया, वे अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों से...

छात्रों को सुबह से था रिजल्ट का इंतजार, कोई मोबाइल से तो कोई साइबर कैफे में पहुंच ली जानकारी सुबह से परिणाम की जानकारी को लेकर छात्र विद्यालय के प्रधानाध्यापक और शिक्षकों से कर रहे थे बात (युवा पेज) भभुआ, एक प्रतिनिधि। सीबीएसई की 10वीं एवं 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं का बोर्ड द्वारा मंगलवार को परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया। परीक्षा परिणाम को लेकर छात्रों को सुबह से इंतजार था। जैसे ही उन्हें परीक्षा परिणाम आने की सूचना मिली वह विद्यालय प्रबंधन से फोन कर कंफर्म होने लगे। फिर अभिभावकों को इसकी सूचना देकर परीक्षा परिणाम के इंतजार करने लगे।
कोई अपने घर में मोबाइल से तो कोई साइबर कैफे में जाकर परीक्षा परिणाम की जानकारी ले रहा था। विद्यालय प्रबंधन की ओर से भी छात्रों को परीक्षा परिणाम की जानकारी दी गई। बेहतर परीक्षा परिणाम आने के बाद छात्र-छात्राओं में काफी खुशी दिखी। परीक्षा परिणाम देख छात्र अपने विद्यालय के शिक्षक और प्रधानाध्यापक को फोन कर बताते थे। कुछ छात्र परिजनों को जानकारी देने में व्यस्त दिखे। वह काफी खुश दिख रहे थे। कई विद्यालयों के प्रबंधन द्वारा छात्रों को स्कूल में बुलाया गया। उनकी खुशी में विद्यालय के शिक्षक शामिल हो रहे थे। पैराडाइज चिल्ड्रन स्कूल की संजना कुमारी को 90%, फातिमा खातून को 84%, अनामिका कुमारी 75%, आंचल राय को 73%, आदित्य कुमार आर्य को 71 प्रतिशत, मिला है महिमा कुमारी व शुभम सिंह को 70% एवं नियांशु कुमार को 68% अंक मो. बशीर आलम व स्नेहा कुमारी को 67 प्रतिशत,प्राप्त हुआ है इंटरमीडिएट में राज सिंह को 65 प्रतिशत एवं आराध्या कुमारी को 60% अंक मिला है। संजना का कहना है कि वह डॉक्टर बनने की इच्छा रखती है और वह इसकी तैयारी करेगी। पैराडाइज चिल्डे्रन एकेडमी के निदेशक संतोष कुमार ने बताया कि उनके विद्यालय के सभी 29 छात्र-छात्रा पास कर गए हैं। रिजल्ट देख खुश थे पाराडाइज के बच्चे पाराडाइज चिल्ड्रेन एकेडमी की 10वीं कक्षा के आशीष कुमार मौर्या को 93 प्रतिशत, इंसान शर्मा 92.8 प्रतिशत, अमित राय 92 प्रतिशत, जूही मौर्या 91 प्रतिशत, गौरव भूषण पांडेय 90.8 प्रतिशत, स्नेहा रस्तोगी को 90.6 प्रतिशत, अमन कुमार को 90.6 प्रतिशत, काजल कुमारी को 88.8 प्रतिशत, स्वाति कुमारी को 88.2 प्रतिशत, दुर्गेश गुप्ता को 88.4 प्रतिशत, शीतल कुमारी को 87.6 प्रतिशत, निशांत कुमार को 87.4 प्रतिशत, शिवानी कुमारी को 87.7 प्रतिशत, करण प्रताप को 85.2 प्रतिशत, अंकित कुमार सिंह को 85.2 प्रतिशत, आयुष सिंह को 85.8 प्रतिशत, प्रकाश तिवारी को 84 प्रतिशत, गुंजन कुमारी को 84 प्रतिशत, आदित्या प्रकाश सिंह को 83 प्रतिशत, पवन लाल को 82.2 प्रतिशत, निशु दुबे को 82.2 प्रतिशत, संजीव दुबे को 82.6 प्रतिशत, सृष्टि कुमारी को 82 प्रतिशत, पियुष कुमार गुप्ता को 80 प्रतिशत, नेहा कुमारी को 80.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। दसवीं की परीक्षा में कुल 237 बच्चे शामिल हुए और 230 बच्चे पासआउट हुए हैं। तीन बच्चे अनुपस्थित रहे और चार बच्चे का परिणाम पेंडिंग में है। मानव भारती हेरिटेज के बच्चों ने मारी बाजी मानव भारती हेरिटेज की 10वीं कक्षा के आए परीक्षा परिणाम में गौरव पांडेय को 97.2 प्रतिशत, आदित्य गुप्ता व तेजस श्रीवास्तव को 95.2 प्रतिशत, कृष चौधरी को 92 प्रतिशत, सारांश श्रीवास्तव को 91.6%, अंजली कुमारी, वंशिका पांडेय, गणेश केसरी, सृष्टि कुमारी को 90%, लक्ष्य कुमार श्रीवास्तव को 86.6% अंक प्राप्त हुए हैं। 12वीं कक्षा में विज्ञान संकाय में आदित्य कुमार को 87 प्रतिशत, किस्लय मिश्रा को 86.4 प्रतिशत, कला संकाय में संजीवनी गुप्ता को 90 प्रतिशत, आंचल कुमारी को 86 प्रतिशत, उत्कर्ष तिवारी को 85 प्रतिशत, वाणिज्य संकाय में प्रकृति कुमारी को 82 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। फोटो- 13 मई भभुआ- 10 कैप्शन- सीबीएसई की 12वीं परीक्षा में 90 प्रतिशत अंक लाने के बाद अपने पिताजी के हाथों मंगलवार को मिठाई खाती पाराडाइज चिल्डे्रन स्कूल की संजना कुमारी। फोटो- 13 मई भभुआ- 11 कैप्शन- सीबीएसई की 10वीं परीक्षा में सफल होने के बाद मंगलवार को मानव भारती विद्यालय परिसर में खुशी मनाते छात्र। फोटो- आशीष कुमार मौर्या फोटो- इंसान शर्मा फोटो- अमित राय जूही मौर्या फोटो- गौरव भूषण पांडेय फोटो- स्नेहा रस्तोगी फोटो- अमन कुमार फोटो- आंचल कुमारी फोटो- उत्कर्ष तिवारी फोटो- प्रकृति सिंह फोटो- संजीवनी गुप्ता फोटो- किस्लय मिश्रा फोटो- आदित्य कुमार फोटो- गौरव पांडेय
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।