बसपा सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, कार्यकर्ता तैयारी करें
बिहार के पटेल चौक पर बसपा कार्यकर्ताओं की बैठक में प्रदेश महासचिव विकास सिंह ने युवाओं में जोश भरा। उन्होंने कहा कि पार्टी सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारी में जुटने का...

शहर के पटेल चौक पर हुई बैठक में प्रदेश महासचिव ने युवाओं में भरा जोश कहा, संगठन व कार्यकर्ताओं की बदौलत चुनाव जीतकर सरकार बनानी है (पेज चार) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। बसपा कार्यकर्ताओं की बैठक शनिवार को शहर के पटेल चौक के पास हुई। अध्यक्षता पीतांबर कुमार व संचालन ब्रजेश कुमार ने किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बसपा के प्रदेश महासचिव व जिला पार्षद विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने कहा कि पार्टी बिहार की सभी 243 सीटों पर संगठन और कार्यकर्ताओं की बदौलत लड़ेगी। पार्टी जीतेगी और बिहार में सरकार बनाएगी। इसके लिए कार्यकर्ता अभी से चुनाव की तैयारी में जुट जाएं।
आमजन सत्ता परिवर्तन के मूड में है। उन्होंने कहा कि हर बूथ पर पार्टी के 20 सदस्यों व समर्थकों की टीम तैयार करें, ताकि चुनाव के दौरान बूथ एजेंट बनाने या मतदाताओं को मतदान करने के लिए बूथ तक भिजवाने में कोई दिक्कत न हो। हम अपने समर्थकों का जितना ज्यादा मतदान कराएंगे, हमारी जीत उतनी आसान होगी। उन्होंने किसान, मजदूर, शोषित, दलित, महादलित, वंचित वर्ग, छात्र-युवाओं को पार्टी से जोड़ें और उन्हें बसपा की नीति, सिद्धांत, उद्देश्य के बारे में बताएं। बैठक में राजा राम, रवि पटेल, पंकज पटेल, विक्की खरवार, दीपक पटेल, सतीश कनौजिया आदि ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।