Tragic Death Young Man Falls from Seemanchal Express Near Fateha Halt बछवाड़ा में ट्रेन से गिरकर समस्तीपुर के युवक की मौत, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsTragic Death Young Man Falls from Seemanchal Express Near Fateha Halt

बछवाड़ा में ट्रेन से गिरकर समस्तीपुर के युवक की मौत

बछवाड़ा में सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 23 वर्षीय विमलेश कुमार साहू के रूप में हुई है, जो समस्तीपुर जिले के सोहसा का निवासी था। वह पंजाब से घर लौट रहा था और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायTue, 13 May 2025 08:17 PM
share Share
Follow Us on
बछवाड़ा में ट्रेन से गिरकर समस्तीपुर के युवक की मौत

बछवाड़ा, निज संवाददाता। फतेहा हाल्ट के समीप पोल संख्या-200/8-10 के समीप मंगलवार को सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद रेल थाना बछवाड़ा की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया। रेल थानाध्यक्ष विश्वम्भर मांझी ने बताया कि मृतक के जेब में मिले एक पुर्जे में लिखा मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के विथान थाना क्षेत्र के सोहसा निवासी सुधारी प्रसाद साहू के 23 वर्षीय पुत्र विमलेश कुमार साहू के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।

मृतक के पिता ने रेल थाना बछवाड़ा पहुंच कर मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि उनका पुत्र पंजाब से घर लौट रहा था। पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के लिए टिकट कटाने के बाद सीमांचल एक्सप्रेस से घर आने की बात कही थी। मोबाइल फोन पर बात होने के कुछ देर बाद मृतक का मोबाइल स्विच ऑफ आने से परिजनों की चिंता बढ़ गई थी। इधर, जब उन्हें घटना की सूचना मिली तो वह राजकीय रेल थाना पर पहुंचकर अपने पुत्र की पहचान की है। रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।