सड़क हादसे में महिला की मौत, परिजनों में कोहराम
गुरुवार की रात एनएच-333बी पर रघुनाथपुर गांव के पास बबीता देवी नामक 36 वर्षीय महिला को तेज रफ्तार बाइक ने ठोकर मार दी। गंभीर रूप से जख्मी होने के बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को...

साहेबपुरकमाल। थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव के समीप एनएच-333बी पर गुरुवार की रात सड़क में जख्मी महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी। मृतका की पहचान रघुनाथपुर गांव निवासी किरणदेव राय की 36 वर्षीया पत्नी बबीता देवी के रूप में की गई है। ग्रामीणों के अनुसार वह अपने घर के पास ही एनएच-333बी के किनारे खड़ी थी। इसी क्रम में तेज रफ्तार बाइक ने तेज ठोकर मार दी। जब तक लोगों को कुछ समझ आता तब तक बाइक सवार फरार हो गया। हादसे में महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। परिजनों द्वारा इलाज के लिए बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी।
सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेजा। मामले में पीड़ित परिजनों ने अज्ञात मोटरसाइकिल सवार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।