Torch Competition 2024 Concludes with Honors for Talented Students मशाल में चयनित बच्चों को मिला प्रमाणपत्र , Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsTorch Competition 2024 Concludes with Honors for Talented Students

मशाल में चयनित बच्चों को मिला प्रमाणपत्र 

उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चकमुजफ्फर में मशाल प्रतियोगिता 2024 का समापन हुआ, जिसमें सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। प्रभारी प्रधानाध्यापिका इंदु कुमारी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायMon, 28 April 2025 08:14 PM
share Share
Follow Us on
मशाल में चयनित बच्चों को मिला प्रमाणपत्र 

नावकोठी, निज संवाददाता। उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चकमुजफ्फर में मशाल प्रतियोगिता 2024 के समापन के उपरांत सफल प्रतिभागियों का सम्मान सह प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन सोमवार को किया गया। अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापिका इंदु कुमारी तथा संचालन कन्हैया कुमार ने किया। कन्हैया कुमार ने कहा कि बच्चों में खेल के प्रति छिपी प्रतिभा निखारना ही इस आयोजन का उद्देश्य है। इसके माध्यम से बच्चे अनेक क्षेत्र में प्रगति कर अपनी मंजिल पा सकते हैं। इसमें सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर उनका हौसला आफजाई किया गया। सम्मानित होने वालों में फुटबॉल प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी मो. अब्दुल्ला, मो हुफैन,सुभाष, जीशम,पीयूष, बालिका वर्ग के साइकिल रेस में अमृता, पूनम, निशा, अंशु, सुचिता, 800 मीटर दौड़ प्रतियोगिता की खुशबू, जिया, गुंजन, 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में सुरूचि,अन्नु, रीतिका, लंबी कूद की अतीफा,लक्ष्मी, इरफाना,बॉलीबाल में मिलन कोशिश, मो मुसैदी, राजेश, जुनैब, रेहान, कबड्डी के सन्नी रोज, रवि राज, रंजन, आर्यन, प्रिंस, छोटू, आदर्श आदि थे। मौके पर उपमुखिया पिंटू कुमार, सहायक शिक्षक अभय कुमार, आनंद माधव, खुशबू कुमारी, शमा परवीन आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।