Robbery in Chhaudahai Thieves Steal 70 000 from Bike s Trunk बाइक की डिग्गी से 70 हजार रुपया ले उड़ा, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsRobbery in Chhaudahai Thieves Steal 70 000 from Bike s Trunk

बाइक की डिग्गी से 70 हजार रुपया ले उड़ा

छौड़ाही में मनीषा शृंगार परिसर के बाहर उचक्कों ने बाइक की डिग्गी से 70 हजार रुपए चुरा लिए। पंकज दास की पत्नी मुन्नी देवी ने बताया कि वे यूको बैंक से पैसे निकाल कर मनिहारी का सामान ले रही थीं। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायWed, 14 May 2025 08:16 PM
share Share
Follow Us on
बाइक की डिग्गी से 70 हजार रुपया ले उड़ा

छौड़ाही, निज संवाददाता।थाना क्षेत्र के दौलतपुर-मालीपुर पथ पर छौड़ाही बाजार स्थित मनीषा शृंगार परिसर में लगी बाइक की डिग्गी से उचक्कों ने 70 हजार रुपए ले उड़े। पीड़ित छौड़ाही थाना क्षेत्र के सावंत वार्ड संख्या 12 निवासी पंकज दास की पत्नी मुन्नी देवी ने बताया कि हम छौड़ाही यूको बैंक से रुपए निकाल कर मनिहारी का सामान ले रही थी। रुपए डिक्की में था। डिक्की खोलकर बदमाश निकल रहा था जब तक मैं सीढा से नीचे उतरती तब तक रुपया लेकर बाइक पर सवार होकर पश्चिम दिशा में फरार हो गया। पुलिस को इसकी सूचना दी गई हैं। घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर शस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए।

थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जांच में पुलिस जुट गई है। जल्द ही गुनहगार को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।