सीआईएसएफ फायर विंग आपातकालीन समस्या से निपटने में सक्षम
एनटीपीसी बरौनी ने सीआईएसएफ अग्नि को उपलब्ध करवाया दमकल... उद्घाटन सोमवार को एनटीपीसी बरौनी के परियोजना प्रमुख जय दीप घोष ने किया। इस दौरान सीआईएसएफ के

सिमरिया धाम, एक संवाददाता। एनटीपीसी के बरौनी के अग्नि शमन शाखा में एक नई मल्टीपर्पस फोम टेंडर (दमकल) का औपचारिक उद्घाटन सोमवार को एनटीपीसी बरौनी के परियोजना प्रमुख जय दीप घोष ने किया। इस दौरान सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट आकाश सक्सेना, साधु खान, एसएस भोई समेत एनटीपीसी व सीआईएसएफ के कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। अग्नि शमन शाखा के प्रमुख भास्कर दास ने कहा कि यह नई मल्टीपरपस फोम टेंडर (दमकल) शामिल हो जाने से अग्नि शमन शाखा और मजबूत हो गई है। उप कमांडेंट श्री सक्सेना ने कहा कि किसी भी आपातकालीन समस्या से निपटने में एनटीपीसी प्रतिष्ठान समेत आसपास के लोगों को सहायता मिलेगी। एनटीपीसी बरौनी के परियोजना प्रमुख जय दीप घोष ने कहा कि एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा आने वाले समय में और एक फायर टेंडर तथा फायर जीप भी जल्द अग्नि शमन शाखा को उपलब्ध कराया जाएगा। जिससे सीआईएसएफ के द्वारा ना केवल परियोजना के अंदर बल्कि परियोजना के बाहर भी किसी भी अग्नि दुर्घटना प्रबंधन में कामयाबी प्राप्त होगी। इस मौके पर नए दमकल का नारियल फोर व फीता काट अतिथियों के द्वारा उद्घाटन किया गया। अतिथियों ने हरी झंडी दिखा दमकल वाहन को रवाना किया। इस दौरान सीआईएसएफ के फायर शाखा के द्वारा वाहन से विभिन्न प्रकार के फायर फाइटिंग का अभ्यास किया गया। संचालन सीआईएसएफ फायर के जितेंद्र कुमार ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।