Massive Crowd at Simaria Dham for Ganga Snan on Buddha Purnima बुद्ध पूर्णिमा: सिमरिया धाम में गंगा स्नान को उमड़े श्रद्धालु , Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsMassive Crowd at Simaria Dham for Ganga Snan on Buddha Purnima

बुद्ध पूर्णिमा: सिमरिया धाम में गंगा स्नान को उमड़े श्रद्धालु

लीड:::::::::म की स्थिति फोटो नं. 07, सिमरिया गंगानदी में बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान के लिए उमड़े श्रद्धालुओं की भीड़ सिमरिया धाम, एक संवाददाता। बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर सोमवार को सिमरिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायMon, 12 May 2025 08:10 PM
share Share
Follow Us on
बुद्ध पूर्णिमा: सिमरिया धाम में गंगा स्नान को उमड़े श्रद्धालु

सिमरिया धाम, एक संवाददाता। बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर सोमवार को सिमरिया धाम में गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने हर-हर गंगे के जयकारे के साथ गंगा में डुबकी लगाई। गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने सिमरिया धाम स्थित विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना कर साधु-संतों से आशीर्वाद लिया तथा दान-पुण्य भी किये। वहीं, दूसरी ओर बुद्ध पूर्णिमा के दिन मुंडन संस्कार को लेकर शुभ मुहूर्त रहने को लेकर सिमरिया गंगा तट पर बच्चों का मुंडन संस्कार करवाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान पूरे सिमरिया गंगा तट के अलावा बीहट चांदनी चौक से राजेन्द्र पुल होते हाथीदह तक एनएच 31 पर रुक-रुक कर जाम की स्थिति बनी रही।

वहीं, मुंडन संस्कार के बाद लोगों की भीड़ सिमरिया धाम के अलावा आसपास के विभिन्न होटलों में पूड़ी-जलेबी खाने के लिए उमड़ पड़ी। बुद्ध पूर्णिमा का है विशेष महत्व: स्वामी चिदात्मन ऐसे तो सिमरिया गंगानदी में प्रत्येक दिन के अलावे हर पूर्णिमा को बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए आते हैं लेकिन बुद्ध पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व है। उक्त बातें अखिल भारतीय सर्वमंगला सिद्धाश्रम के संस्थापक स्वामी चिदात्मन जी महाराज ने कहीं। उन्होंने कहा कि बैशाख पूर्णिमा को हम बुद्ध पूर्णिमा के नाम से जानते हैं। बौद्ध धर्म के संस्थापक गौतम बुद्ध की जयंती को हमलोग बुद्ध पूर्णिमा के तौर पर मनाते हैं। इसी दिन उन्हें ज्ञान की प्राप्ति भी हुई थी और उनका महापरिनिर्वाण भी आज ही के दिन हुआ था। पेयजल के लिए भटकते दिखे प्यास से व्याकुल श्रद्धालु जिला प्रशासन के द्वारा सिमरिया धाम में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पीने के पानी की व्यवस्था नहीं करने से गंगा स्नान, मुंडन संस्कार, शव का अंतिम संस्कार समेत अन्य मांगलिक कार्यक्रम के लिए यहां आने वाले श्रद्धालुओं को पेयजल के लिए बाजार से खरीदने या फिर चाय दुकानों व होटलों पर निर्भर रहना पड़ता है। मां गंगा सिमरिया घाट सेवा समिति के महासचिव राम जी झा ने कहा कि सिमरिया गंगा तट पर जिला प्रशासन के द्वारा स्वच्छ पेयजल को लेकर कोई व्यवस्था नहीं की गई है। यहां तक कि सिमरिया गंगा तट गाड़े गए चापाकल मरम्मत के अभाव में बेकार पड़े हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।