Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाTwo Girls Drown in Narkatiaganj s Balor River One Rescued by Shepherds

सरेह में बलोर नदी पार करने के दौरान दो बच्चियां डूबी, एक की मौत

नरकटियागंज के मढ़िया मलाही टोला गांव से घास काटने जा रही पूजा कुमारी (13) और अर्चना कुमारी (12) बलोर नदी में डूब गईं। चरवाहों ने अर्चना को बचा लिया, लेकिन पूजा गहरे पानी में डूब गई। पूजा के शव का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSat, 24 Aug 2024 05:26 PM
share Share

नरकटियागंज। नरकटियागंज के मढ़िया मलाही टोला गांव से जयमंगलापुर सरेह में घास काटने जा रही पूजा कुमारी (13) तथा पूजा की सहेली अर्चना कुमारी (12) बलोर नदी में डूब गयी। शनिवार की सुबह 9.30 बजे घटी इस घटना में घटनास्थल पर मौजूद चरवाहों ने अर्चना कुमारी को बचा लिया। जबकि पूजा कुमारी नदी के गहरे पानी में डूब गयी। शिकारपुर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी डॉ. सपना रानी ने बताया कि मृतका पूजा कुमारी मढ़िया मलाही टोला वार्ड नं.-11 निवासी सुभाष चौधरी की पुत्री थी। उसके शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है। मृतका पूजा कुमारी के शव का पोस्टमार्टम कराने जीएमसीएच पहुंचे उनके पड़ोसी सुकट चौधरी ने बताया कि पूजा कुमारी चतुर्भुजवा के सरकारी स्कूल में आठवीं कक्षा की छात्रा थीं। शनिवार की सुबह 9.30 बजे वह अपनी सहेली मढ़या गांव निवासी मोहन चौधरी की पुत्री अर्चना कुमारी के साथ मवेशियों के लिए घास काटने निकली। दोनों सहेलिया बलोर नदी को पार कर जयमंगलापुर गांव के सरेह में जा रही थी। इसी बीच दोनों गहरे पानी में चली गयी। लड़कियों के चिल्लाने पर आसपास मवेशी चरा रहे चरवाहे उन्हें बचाने के लिए दौड़े चरवाहों ने अर्चना को बचा लिया। जबकि पूजा गहरे पानी में डूब गयी। बाद में गोताखोरों की सहायता से पूजा के शव को बाहर निकाला गया। पूजा की मौत से उसके परिवार में मातम छा गया है। उसकी बड़ी बहन मनीता देवी तथा बड़े भाई धीरज कुमार का रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें