Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाForest Officials Clash with Poachers Near Sushta Border in Valmikinagar

अपराधियों व वनकर्मियों के बीच हुई झड़प, भागे

वाल्मीकिनगर में रविवार को वनकर्मियों और वन अपराधियों के बीच झड़प हुई। वनकर्मियों को सूचना मिली थी कि वन अपराधी जंगली जानवरों के शिकार के लिए जाल लगाने की तैयारी कर रहे हैं। वनकर्मियों ने कार्रवाई की,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाMon, 16 Sep 2024 07:10 PM
share Share

वाल्मीकिनगर। वीटीआर वन प्रमंडल-2 के वाल्मीकिनगर रेंज के वन कक्ष संख्या- एम 26 जंगल के विवादित सुस्ता सीमा के समीप रविवार की शाम वन अपराधियों और कर्मियों के बीच झड़प हुई। वनकर्मियों को गुप्त सूचना मिली कि जंगल के अंदर विवादित सुस्ता के समीप जंगली जानवरों के शिकार के उद्देश्य से जाल लगाने के फिराक में हैं। वनरक्षी शशि रंजन कुमार के नेतृत्व में वन कर्मियों की टीम गठित कर उक्त स्थल पर भेजा गया। जहां लगभग 20 की संख्या में वन अपराधी जाल लगाने के फिराक में थे। वन कर्मियों के द्वारा ललकारने पर वन अपराधी वन कर्मियों से उलझते गये व मारपीट करने लगे। रेंजर राजकुमार पासवान ने घटना की पुष्टि की है। कहा कि वन अपराधियों को वन कर्मी द्वारा वन क्षेत्र से खदेड़ दिया गया। उन अपराधियों में एक की पहचान सुस्ता के दुखी यादव के रूप में हुई है। हालांकि सभी वन अपराधी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें