Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाFIR Filed Against Chandni Devi for Not Returning 1 80 Lakhs Loan in Betiya

1.80 लाख नहीं लौटाने पर एफआईआर

बेतिया में रेखा देवी ने चांदनी देवी के खिलाफ 1.80 लाख रुपये वापस न करने की शिकायत की है। चांदनी ने इलाज के लिए पैसे उधार लिए थे लेकिन लौटाने में विफल रही। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाThu, 19 Sep 2024 04:39 PM
share Share

बेतिया। नौतन के डबरिया बैंकुठवा निवासी रेखा देवी से 1.80 लाख रुपये लेकर वापस नहीं लौटाने के मामले में एफआईआर दर्ज की गयी है। नौतन थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि रेखा देवी की शिकायत पर मंगलपुर काला गांव निवासी चांदनी देवी को नामजद किया गया है। छानबीन कर दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। एफआईआर में रेखा देवी ने बताया है कि चांदनी देवी ने दो बार में उनसे 1.80 लाख रुपये कर्ज लिया। उसने बोला कि उसके पति राजेश पासवान को कैंसर है इलाज कराने के लिए पैसे की जरूरत है। पैसा देने वक्त चांदनी ने कहा कि समय से पैसा वापस हो जाएगा। परंतु उसने पैसा वापस नहीं किया। इधर चांदनी देवी झूठा मुकदमा में फंसाने की धमकी दे रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें