Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़बगहाAccident in Jagdishpur Two Injured Locals Capture Suspects Police Seize Alcohol

ठोकर मारने वाले को छुड़ाने पहुंचे चार लोग गिरफ्तार

बेतिया के जगदीशपुर में एक बाइक द्वारा ठोकर लगने से जितेश यादव और टुन्ना प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने बाइक सवार लड्डू पासवान और पवन पासवान को बंधक बना लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSat, 7 Sep 2024 04:13 PM
share Share

बेतिया/जगदीशपुर। जगदीशपुर-मंगलपुर रोड में झखरा गांव के समीप खेत की पटवन के दौरान सड़क किनारे बैठे जितेश यादव (15) तथा टुन्ना प्रसाद (26) अनियंत्रित बाइक की ठोकर से गंभीर रुप से जख्मी हो गए। घटना शुक्रवार की संध्या सात बजे की है। दोनों जितेश यादव नौतन के झखरा डबरा टोला व टुन्ना प्रसाद झखरा परहा टोला के निवासी है। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बाइक सवार मझौलिया के बखरिया निवासी लड्डू पासवान (27) तथा उसके मौसेरे भाई पूर्वी चम्पारण के रमगढ़वा थाना के लक्ष्मीपुर निवासी पवन पासवान (22) को बंधक बना लिया। बंधकों को छुड़ाने के लिए स्कॉर्पियो सवार आधा दर्जन लोग गांव में पहुंचे। वे लोग ग्रामीणों से उलझ गए। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम वहां पहुंची तो उसमें से दो लोग फरार हो गए। स्कापियो की तलाशी के दौरान तीन पीस टेट्रा पैक शराब तथा तीन मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है। जगदीशपुर थानाध्यक्ष राहुल सिंह ने बताया कि शराब के नशे में नौतन के बैंकुठवा निवासी विनय कुमार (24), अरविंद कुमार (24), नौतन के खड्डा पुरंदरपुर निवासी ओमप्रकाश कुमार (26) तथा बैरिया के बगही अहिरानी टोला निवासी अभिमन्यु कुमार पासवान (30) को गिरफ्तार किया गया है। जिस स्कापियो से वे लोग गांव में पकड़े गए दो युवकों को छुड़ाने पहुंचे थे उसमें से शराब बरामद हुई है। एफआईआर दर्जकर चारों को न्यायायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। मामला यह है कि जितेश यादव व टुन्ना प्रसाद को ठोकर मारने के बाद बाइक वार लड्डू पासवान एवं पवन पासवान मौके पर गिर गए। ग्रामीण उन्हें पकड़कर गांव में ले गए और कमरे में बंद कर दिया। इसकी सूचना बंधक बनाए गए युवकों के परिचित अभिमन्यु कुमार पासवान को मिली। वे उन्हें छुड़ाने के लिए अपने तीन परिचित के साथ स्कॉर्पियो से गांव में पहुंचे। उनलोगों से गांव वालों की बकझक शुरू हो गयी। उस वक्त जगदीशपुर पुलिस की टीम वहां पहुंची थी। गांव वाले भी आक्रोशित हो गए थे। स्थिति देख थानाध्यक्ष ने थाने से अतिरिक्त पुलिस बल बुलवाया। इसी दौरान ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि स्कॉर्पियो में शराब है। पुलिस टीम ने जांच की तो शराब बरामद हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें