Sadar Hospital Prepares for Heat Wave with Special Arrangements for Patients हीट वेव से निपटने को पूरी तरह तैयार सदर अस्पताल, Aurangabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAurangabad NewsSadar Hospital Prepares for Heat Wave with Special Arrangements for Patients

हीट वेव से निपटने को पूरी तरह तैयार सदर अस्पताल

फोटो- 16 मई एयूआर 10 जों के लिए तैयार किया गया विशेष वार्ड औरंगाबाद, हिंदुस्तान संवाददाता। बढ़ते तापमान और हीट वेव की चुनौती

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादFri, 16 May 2025 10:07 PM
share Share
Follow Us on
हीट वेव से निपटने को पूरी तरह तैयार सदर अस्पताल

बढ़ते तापमान और हीट वेव की चुनौती को देखते हुए सदर अस्पताल ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। अस्पताल प्रबंधन ने हीट वेव से प्रभावित मरीजों के लिए विशेष इंतजाम किए हैं, ताकि उन्हें तत्काल राहत और उचित उपचार मिल सके। अस्पताल प्रबंधक प्रफुल्ल ने बताया कि मरीजों के लिए विशेष वार्ड तैयार किया गया है, जहां एयर कंडीशनर लगाए गए हैं। गर्मी से राहत के लिए आइस पैक की व्यवस्था की गई है और जरूरत पड़ने पर बर्फ की सिल्लियां भी मंगाई जाएंगी। इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर के साथ एक इंचार्ज और तीन नर्सिंग स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है, जो मरीजों की देखभाल करेंगे।

अस्पताल में हीट वेव से संबंधित सभी आवश्यक दवा भी उपलब्ध है। अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. सुरेंद्र कुमार ने आम लोगों से हीट वेव से बचाव के लिए सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने सुझाव दिया कि धूप में निकलने से पहले शरीर को पूरी तरह ढंक लें, धूप का चश्मा पहनें, और भरपेट भोजन करें। तौलिया, गमछा या छाता का उपयोग करें और थोड़े-थोड़े समय पर ठंडे पेय पदार्थों का सेवन करते रहें। धूप में टहलने या खेलने से बचें और गर्म पेय पदार्थ जैसे चाय-कॉफी का सेवन न करें। डॉ. कुमार ने यह भी सलाह दी कि यदि बच्चों के साथ बाहर जा रहे हैं, तो उन्हें कार में अकेला न छोड़ें। उन्होंने लोगों से अपील की कि अत्यंत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें और किसी आपात स्थिति में तुरंत 102 पर कॉल करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।