परिवार के बिना सुखी जीवन की कल्पना नहीं
अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन योजन लोगों ने लिया भाग फोटो- 16 मई एयूआर 11 कैप्शन- शुक्रवार को अधिवक्ता संघ भवन में आयोजित कार्यक्रम में

अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस पर शुक्रवार को औरंगाबाद के अधिवक्ता संघ भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनेश्वर विकास केंद्र ,जन विकास परिषद एवं बासमती सेवा केन्द्र के द्वारा के द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता संयोजक लालदेव प्रसाद ने की वहीं संचालन शिक्षक उज्जवल रंजन ने किया। उपाध्यक्ष रामचंद्र सिंह, वीरेंद्र कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह ने माल्यार्पण कर लोगों का स्वागत किया। वर्तमान में संयुक्त परिवार की प्रासंगिकता विषय पर संगोष्ठी आयोजित हुई। मुख्य अतिथि डा. सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा, कवि लवकुश प्रसाद सिंह ने कहा कि परिवार बिना जीवन संभव नहीं है। व्यक्ति को जीवन के हर पड़ाव पर परिवार की जरूरत होती है।
परिवार के प्रति लोगों में चेतना लाने के लिए हर साल 15 मई को अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस मनाया जाता है। सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने कहा कि परिवार बिना जीवन जीना असंभव है। परिवार ही समाज के साथ हमें जोड़ता है। आगे बढने के लिए प्रेरणा देता है। बुरे से बुरे वक्त में हमारे साथ खड़ा रहता है। इंसानों को जीवन के हर मोड़ पर परिवार की जरूरत होती है। ऐसे में परिवार से संबंधित मुद्दों के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से कार्यक्रम किया जा रहा है। लालदेव प्रसाद ने कहा कि जहां परिवारों में एकजुटता है, वह घर स्वर्ग के समान है। लवकुश प्रसाद ने नुक्कड़ नाटक से परिवार के बारे में जानकारी दी। कला कौशल के संयोजक आदित्य श्रीवास्तव ने बताया कि कोई भी इंसान कभी भी अपने परिवार के बिना नहीं रह सकता है। इस मौक पर रामचंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, ओमप्रकाश पाठक, अशोक सिंह, मधुसूदन तिवारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।