Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़औरंगाबादDurga Temple Gate Completed in Aurangabad Ahead of Grand Festival

धर्मशाला दुर्गा मंदिर का सोने सा द्वार बन कर तैयार, 121वें साल होगी पूजा, पूजा पंडाल

धर्मशाला दुर्गा मंदिर में भव्य तरीके से होगी दुर्गा पूजा क रहा है और इसके उपरी हिस्से में दो सिंहों को दिखाया गया है। इस पर लगभग 35 लाख रुपए खर्च हुए हैं। यहां श्री सर

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादThu, 19 Sep 2024 04:52 PM
share Share

औरंगाबाद के धर्मशाला मोड़ पर स्थित दुर्गा मंदिर का द्वार बनकर तैयार हो चला है। यह सोने जैसा दमक रहा है और इसके उपरी हिस्से में दो सिंहों को दिखाया गया है। इस पर लगभग 35 लाख रुपए खर्च हुए हैं। यहां श्री सरस्वती आराध्य समिति के द्वारा 121वें साल भी धूमधाम से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाएगा। वर्ष 1930 में यहां महाजन क्लब के द्वारा दुर्गा पूजा शुरू की गई थी जो इस साल भी जारी रहेगी। दुर्गा मंदिर में मूर्ति की स्थापना आर्यन महाजन नाट्य परिषद के द्वारा की जाएगी वहीं सजावट, प्रसाद वितरण सहित अन्य कार्य सरस्वती आराध्य समिति के द्वारा कराए जाएंगे। बताया गया कि इस बार पूरे आयोजन पर आठ से 10 लाख रुपए खर्च होंगे। महावीर मंदिर मोड़ से गांधी मैदान तक आकर्षक लाइटिंग की जाएगी। धर्मशाला मोड़ से नरेंद्र टॉकीज मोड़ तक भी लाइटिंग की व्यवस्था होगी। कई नए तरह के गेट बनाए जाएंगे। कमेटी के अध्यक्ष शिव गुप्ता, संरक्षक पंकज कुमार वर्मा, सचिव संजय कुमार व सुशील कुमार रिंकू, संजय गुप्ता आदि ने बताया कि इसकी तैयारी चल रही है। नवमी को इस बार भी प्रसाद के रूप में खीर का वितरण किया जाएगा जिसकी व्यवस्था आर्यन महाजन नाट्य परिषद के द्वारा की जाती है। दशमी को प्रसाद के रूप में हलवा और चना का भोग लगाया जाता है तथा वितरण होता है। लड्डू और पेड़ा भी प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं के बीच बांटा जाएगा। 11 अक्टूबर को संधि पूजा का आयोजन होगा। अध्यक्ष ने बताया कि यहां पार्किंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है। इस इलाके में वाहनों की नो एंट्री लागू होती है। भीड़ ज्यादा होने की स्थिति में स्वयंसेवक भी भीड़ नियंत्रण में जुटते हैं। ----------------------------------------------------------------------------------------------------------- सरस्वती आराध्य समिति के द्वारा औरंगाबाद के गांधी मैदान में रावण के पुतला दहन का कार्यक्रम किया जाएगा। करीब 85 फीट उंचा पुतला बनाया जाएगा। कमेटी के अध्यक्ष और संरक्षक ने बताया कि यह कार्यक्रम दशमी को शाम में होगा। रावण का पुतला दहन करने से पूर्व आतिशबाजी होगी। इसमें भारी भीड़ उमड़ती है। बताया गया कि 11 अक्टूबर को मंदिर परिसर में ही संधि पूजा होगी। ----------------------------------------------------------------------------------------------------------- धर्मशाला स्थित दुर्गा मंदिर में नवदुर्गा के दर्शन होंगे। पूर्व में मंदिर के अंदर नवदुर्गा की स्थापना नहीं हो पाई थी लेकिन इस बार यह कार्य संपन्न हो चुका है। इसे अंतिम रूप दिया जा रहा है। बताया गया कि देवी के नौ रूपों का दर्शन यहां लोग कर सकेंगे और पूजा अर्चना हो पाएगी। गेट का निर्माण भी लगभग पूरा हो गया है और पेंट सहित अन्य कार्य हो रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें