फाइनेंस ऑफिस के बाहर से बाइक चोरी
दाउदनगर के भखरुआं बाजार रोड से एक बाइक चोरी हो गई। दीपक कुमार मिश्रा अपनी बाइक लेकर श्रीराम फाइनेंस कंपनी गए थे। जब वह कार्यालय से बाहर आए, तो उनकी बाइक गायब थी। उन्होंने पुलिस को सूचना दी और...

दाउदनगर, संवाद सूत्र। दाउदनगर के भखरुआं बाजार रोड से गुरुवार को एक बाइक चोरी होने की घटना सामने आई है। पुराना शहर मुंशी मुहल्ला निवासी दीपक कुमार मिश्रा अपनी बाइक से श्रीराम फाइनेंस कंपनी के कार्यालय किसी आवश्यक कार्य से गए थे। कार्यालय से कुछ देर बाद निकलने पर उन्होंने देखा कि उनकी बाइक वहां से गायब है। काफी खोजबीन के बावजूद बाइक का कुछ पता नहीं चला। उन्होंने आशंका जताई कि अज्ञात चोरों द्वारा बाइक चोरी की गई है। इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन थाना में दे दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।