Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़औरंगाबादBihar Government Allocates Funds for School Infrastructure Development in Navinagar

विद्यालय की आधारभूत संरचना निर्माण के लिए राशि आवंटित

नवीनगर प्रखंड में बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों के आधारभूत संरचना निर्माण के लिए राशि आवंटित की गई है। तीन विद्यालयों में नए क्लासरूम, शौचालय, किचन शेड जैसे कार्य किए जाएंगे। जदयू नेता...

Newswrap हिन्दुस्तान, औरंगाबादSun, 15 Sep 2024 02:36 PM
share Share

नवीनगर। नवीनगर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के द्वारा विद्यालयों के आधारभूत संरचना निर्माण के लिए राशि आवंटित किया गया है। नवीनगर प्रखंड के मध्य विद्यालय बड़ेम एवं उर्दू मध्य विद्यालय परसिया, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय टंडवा में विद्यालय के आधारभूत संरचना निर्माण कार्य के बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री को जदयू के पूर्व प्रदेश सचिव संजीव कुमार सिंह के द्वारा मंत्री को पत्र लिखकर ध्यान आकृष्ट कराया गया था। पत्र के आलोक में शिक्षा विभाग के मंत्री के द्वारा विद्यालयों के जांच कराकर विद्यालय के आधारभूत संरचना निर्माण के लिए राशि उपलब्ध कराया गया है। जदयू के वरीय नेता संजीव कुमार सिंह ने बताया कि उक्त तीनों विद्यालयों में नये क्लासरूम, शौचालय, किचन शेड, भवन मरम्मत, विद्यालय की बाउंड्री, विद्युतीकरण आदि कार्य कराया जाएगा। विद्यालय के आधारभूत संरचना निर्माण के लिए विभाग के द्वारा टेंडर भी कराया गया है। विद्यालय के विकास कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जायेगा। इस कार्य को कराने के लिए नवीनगर प्रखंड वासियों ने बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री और वरीय जदयू नेता संजीव कुमार सिंह को बधाई दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें