हल्दी और काली मिर्च लेता हूं, ...जब दोस्त से मिलने पहुंचे राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान
- दरअसल बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान अपने कॉलेज के पुराने दोस्त मोहम्मद नियाज अहमद से मिलने उनके घर पहुंचे। नियाज अहमद दानापुर के फुलवारी शरीफ में एफसीआई रोड पर रहते हैं। राज्यपाल ने वहां पुरानी यादें ताजा कीं।
बिहार के नए गवर्नर नियुक्त किए गए आरिफ मोहम्मद खान से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुलाकात की है। आरिफ मोहम्मद खान 2 जनवरी को शपथ लेंगे। उससे पहले सीएम ने राजभवन जाकर नवनियुक्त गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की है। मुख्यमंत्री ने वर्तमान राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से भी मुलाकात की है। इस मुलाकात के अलावा आरिफ मोहम्मद खान की पटना में अपने एक दोस्त से हुई मुलाकात भी काफी चर्चा में है।
दरअसल बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान अपने कॉलेज के पुराने दोस्त मोहम्मद नियाज अहमद से मिलने उनके घर पहुंचे। नियाज अहमद दानापुर के फुलवारी शरीफ में एफसीआई रोड पर रहते हैं। राज्यपाल ने वहां पुरानी यादें ताजा कीं। एक वीडियो सामने आया है जिसमें नजर आ रहा है कि आरिफ मोहम्मद खान अपने दोस्त मोहम्मद नियाज अहमद से मिलने उनके घर पहुंचे थे। इस दौरान उनके सुरक्षाकर्मी वहां नजर आ रहे हैं।
घर में अपने दोस्त के साथ बैठ कर आरिफ मोहम्मद खान बातचीत करते हैं। हल्दी लेता हूं सुबह में। हल्दी और थोड़ी काली मिर्च डाल कर गर्म पानी के साथ पीता हूं। कुछ देर तक दोनों दोस्तों के बीच गुफ्तगूं होती है। वीडियो में नजर आ रहा है कि वहां एक प्याला रखा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि इस प्याले में चाय थी। आरिफ मोहम्मद खान कहते हैं कि बहुत दिन हो गए छोड़े हुए, 10 साल हो गए हैं।