वास्तुविद भर्ती की आयु सीमा 40 साल तक बढ़ी
Prayagraj News - उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद ने सहायक वास्तुविद नियोजक और वास्तुविद सहायक पदों के लिए अधिकतम आयुसीमा बढ़ाकर 40 वर्ष कर दी है। यह निर्णय 2 अप्रैल को जारी गजट के माध्यम से लिया गया है। सहायक...
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद में सहायक वास्तुविद नियोजक और वास्तुविद सहायक पदों पर भर्ती की अधिकतम आयुसीमा बढ़ाकर 40 वर्ष कर दी गई है। इस संबंध में सरकार की ओर से पिछले महीने दो अप्रैल को गजट जारी कर दिया गया है। इन पदों पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की भर्ती की जाती है। सहायक वास्तुविद नियोजक के लिए पहले अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए भर्ती की आयुसीमा 21 से 30 वर्ष थी जो अब 21 से 40 वर्ष की गई है। इसके लिए सेवा नियमावली 1979 में संशोधन किया गया है। साथ ही शैक्षिक अर्हता को भी स्पष्ट किया गया है।
वांछनीय आवासिकी का संस्थान के प्रमुख की ओर से जारी प्रमाणपत्र के आधार पर अनुभव मान्य होगा। इसी प्रकार वास्तुविद सहायक पद पर पहले 18 से 32 वर्ष के अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते थे। अब 18 से 40 वर्ष तक के अभ्यर्थी को मान्य कर लिया गया है। इसके लिए सेवा नियमावली 1998 में संशोधन किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।