Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़अररियाSimri Bakhtiyarpur Persistent Traffic Jam in Balwahat Main Market Causes Inconvenience

सहरसा: बलवा हाट बाजार में हर वक्त लगी रहती है जाम की समस्या

सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के बलबाहाट मुख्य बाजार में हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी होती है। खासकर सावन के सोमवारी को जाम ज्यादा रहता है। बाजार में अतिक्रमण की वजह...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 20 Aug 2024 11:59 AM
share Share

सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के बलबाहाट मुख्य बाजार में हरवक्त जाम की समस्या बनी रहती है। जिन कारण लोगो को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस सावन में तो खासकर प्रत्येक सोमवारी को लगातार जाम रहा। जाम के कारण जहा बाबा मटेश्वर धाम मंदिर जाने वाले श्रद्धालु को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बलवा हाट मुख्य बाजार में सड़क पर ही दुकान सजती है। बाजार से सड़क पर लगे अतिक्रमण हटाने के लिए कभी भी अभियान नही चलाया गया। जिन कारण आए दिन जाम की समस्या से लोगो को जूझना पड़ रहा है। मुख्य बाजार के समीप ही उच्च विद्यालय एवं मध्य विद्यालय है। छात्र-छात्राओं को भी विद्यालय आने जाने में इस जाम से जूझना पड़ता है। बलवा हाट बाजार में कोसी नदी के अंदर रहने वाले लोग के अलावे अगल बगल के पंचायत के लोग जरूरी सामान की खरीददारी करने आते है। बाजार में भीड़ तो रहती है, लेकिन सड़क पर दुकान के सज जाने से लोग बाइक भी सड़क पर ही खड़ा करते है। जिन कारण जाम की समस्या बराबर बनी रहती है। हालांकि बलवाहाट मुख्य चौक एनएच पर सड़क की चौड़ी हो जाने से अब वहा जाम की समस्या नहीं है, लेकिन मुख्य बाजार में जाम की समस्या बरकरार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें