जलजमाव से परेशान आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, जताई नाराजगी
अररिया में हल्की बारिश के बाद बरदाहा पेट्रोल पम्प के पास बने ओवर ब्रिज के नीचे जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। ओवर ब्रिज की ऊँचाई कम होने के कारण बड़े वाहनों का गुजरना मुश्किल है और कई बाइक चालक...

ओवर ब्रिज की ऊंचाई कम, हल्की बारिश में ही जल जमाव की स्थिति सिकटी । एक संवाददाता अररिया-गलगलिया रेल परियोजना के तहत एबीएम सिकटी पथ स्थित बरदाहा पेट्रोल पम्प के पास व मुख्य सड़क ढेंगरी के समीप बनेओवर ब्रिज के नीचे लगी बारिश की पानी लगने से लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है। इन दोनों ओवर ब्रीज की ऊंचाई इतनी कम है कि इसमें बड़े वाहनों का गुजरना मुश्किल है। सड़क की ऊंचाई को नजरअंदाज किये जाने से ओवर के नीचे होकर गुजरना खतरे से खाली नहीं है। फिलहाल रविवार की रात हुई बारिश के बाद ओवर ब्रिज का नीचे सड़क झील मे तब्दील हो गया है जहां दर्जनों बाइक चालक गिर कर जख्मी हो रहे हैं।
इससे आजिज बरदाहा के ग्रामीणों ने सोमवार को ओभर ब्रिज पर खड़ा होकर प्रदर्शन किया और रेलवे संवेदक द्वारा किये गये कार्यो का विरोध जताया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।