खैराचातर में कीर्तन के दूसरे दिन उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
खैराचातर में कीर्तन के दूसरे दिन उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़खैराचातर में कीर्तन के दूसरे दिन उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़खैराचातर में कीर्तन के दूसरे दिन उमड़ी

कसमार प्रखंड अंतर्गत खैराचातर के बनिया टोला स्थित श्रीहरि मंदिर में तीन दिवसीय श्रीहरि नाम संकीर्तन शुरू हो गया। इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना करने एवं कीर्तन देखने पहुंचे। आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि पश्चिम बंगाल की चार कीर्तन मंडली पहुंचा हुआ है, जिसमें मुरलीधर गोस्वामी (पैदाडीह), मंटू महतो (हरटांग), पशुपति सिंह (बांसगढ़) एवं नित्यानंद दास (रानीचिड़का) का कीर्तन दल शामिल है। बताया कि 21 मई की सुबह कुंज भंग के साथ हरिकीर्तन का समापन होगा। आसनबनी के पंडित गोउर गोस्वामी व खैराचातर के पंडित गोपाल दास बाबाजी मंदिर में पूजन कार्य कर रहे हैं। इस दौरान कसमार थाना प्रभारी भजनलाल महतो भी मौके पर पहुंचे।
मौके पर आयोजन समिति के लोगों के अलावा स्थानीय मुखिया, वार्ड सदस्य व दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।