बुंडू कमार टोला में पेयजल संकट, महिलाओं ने किया प्रदर्शन
पेटरवार फोटो 12 गुड़िया देवीबुंडू कमार टोला में पेयजल संकट, महिलाओं ने किया प्रदर्शनबुंडू कमार टोला में पेयजल संकट, महिलाओं ने किया प्रदर्शनबुंडू कमार

पेटरवार, प्रतिनिधि। प्रखंड के तहत पड़ने वाले बुंडू पंचायत के भेलवा टांड कमार टोला में इन दिनों पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है जिसके कारण पानी के लिए महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पेयजल उपलब्ध कराने की मांग को लेकर महिलाओं ने बुंडू मुखिया निहारिका सुकृति के समक्ष सोमवार को बाल्टी, डेकची के साथ प्रदर्शन करते हुए पानी उपलब्ध कराने की मांग की। इस टोला के ग्रामीणों को अब तक नल जल योजना का लाभ नही मिल पाया है जिसके कारण ग्रामीणों को पानी के लिए घोर संकट का सामना करना पड़ रहा है। 40 घरों के इस हरिजन टोला में एक भी चापाकल नही होने के कारण यहां पर स्थित नव प्राथमिक विद्यालय के चापाकल से पानी लेने के लिए सुबह से शाम तक महिलाएं हाथों में डेकची और बाल्टी लेकर घंटों लाइन में लग कर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता है तब ग्रामीणों को पीने का पानी उपलब्ध हो पाता है।
इस गांव को पांच वर्ष पूर्व पेयजल स्वच्छता विभाग की ओर से पेटरवार, कसमार ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत 39 गांवों में नल जल योजना के पहले चरण में पाइप लाइन बिछाने का काम भी नही किया गया है। यहां स्कूल परिसर में स्थित चापाकल गर्मी के दिनों में पूरी तरह से सुख जाता है जिसके कारण लोगों के समक्ष पेयजल की समस्या उत्पन्न हो जाती है। इस टोला के कई लोगों को सरकार की अबुआ आवास योजना के तहत आवास मिला है लेकिन पानी की कमी के कारण अबुआ आवास का निर्माण अधर में लटक गया है। क्या कहती है महिलाएं: कमार टोला की महिला गुड़िया देवी ने कहा कि इस टोला में पेयजल की गंभीर समस्या है जिसके कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। टोला में एक भी चापाकल नही है जिसके चलते यहां के लोगों को पेयजल के लिए काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। इस टोला की महिला तुपनी देवी ने कहा कि गर्मी का मौसम आते ही पानी के लिए लोगों में हाहाकार मच जाता है। लोगों को पीने का पानी नही मिलने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। टोला में जितने भी कूप है सभी सुख जाते है जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ता है। कमार टोला की महिला लक्ष्मी देवी ने कहा कि हरिजन बाहुल्य टोला होते हुए भी इस टोला में आज तक नल जल योजना लागू नही किया गया है जिसके कारण इस टोले के ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है। इस टोला में एक भी चापाकल नही है जिसके चलते ग्रामीणों को गर्मी के दिनों में पेयजल की समस्या से जूझना पड़ता है। क्या कहती है मुखिया: मुखिया निहारिका सुकृति ने कहा कि इस टोला में नल जल योजना लागू करने के लिए पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल तेनुघाट के कार्यपालक अभियंता को पत्र लिखा जा चुका है लेकिन अभी तक उस पर कोई अमल नही किया गया जिसके कारण गर्मी मौसम में इस टोले के लोगों के समक्ष पेयजल की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।