Relocation of Martyr Memorial for India Mala Project Road Construction सड़क निर्माण में आड़े आ रही शहीद स्मारक का स्थान बदला जाएगा, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsRelocation of Martyr Memorial for India Mala Project Road Construction

सड़क निर्माण में आड़े आ रही शहीद स्मारक का स्थान बदला जाएगा

पेटरवार फोटो 19 स्थल निरीक्षण करते अंचल अधिकारी व अन्यसड़क निर्माण में आड़े आ रही शहीद स्मारक का स्थान बदला जाएगासड़क निर्माण में आड़े आ रही शहीद स्मारक क

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोTue, 20 May 2025 04:12 AM
share Share
Follow Us on
सड़क निर्माण में आड़े आ रही शहीद स्मारक का स्थान बदला जाएगा

टरवार, प्रतिनिधि। भारत माला परियोजना फेज वन के तहत निर्माणाधीन फोर लेन सड़क निर्माण में आड़े आ रही चरगी स्थित शहीद मजरुल हसन खां और शहीद रामलाल महतो का शहीद स्मारक को दूसरे उचित जगह पर स्थानांतरित किया जाएगा। इस आशय का निर्णय प्रशासनिक पदाधिकारी,एनएचए आई प्रबंधन, सडक निर्माण कम्पनी तथा जनप्रतिनिधियों के बीच सोमवार को हुई बैठक में लिया गया। बैठक चरगी स्थित कार्य स्थल पर सोमवार को संपन्न हुआ। विदित हो कि भारतमाला परियोजना के अंतर्गत चरगी से गुजर रहे सड़क के बीच मे उपर्युक्त शहीद स्मारक आ जाने के कारण उसे स्थानांतरण की आवश्यकता पड़ गई थी जिसे लेकर सड़क निर्माण कार्य बाधित हो गया था।

बैठक में पेटरवार के अंचल अधिकारी सह दंडाधिकारी अशोक राम, अंचल निरीक्षक अजय कुमार, कनिय अभियंता मनोरंजन ,जनप्रतिनिधियों में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता एवं झारखंड आंदोलनकारी इफ्तिखार महमूद ,भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव पंचानन महतो, पूर्व मुखिया महेंद्र मुंडा, अजीत कुमार महतो, राधे श्याम राम, हरि नारायण महतो, चुंबन महतो, महेश रजवार, राधेश्याम महतो सहित अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।