बौंसी पुलिस ने विदेशी शराब के साथ एक बाइक को किया जब्त
बौंसी पुलिस ने शराबबंदी कानून को प्रभावी बनाने के लिए कार्रवाई की। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक सुनसान इलाके में छापेमारी की, जहां एक लावारिस बाइक से 10 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने...

बौंसी (बांका)। शराबबंदी कानून को प्रभावी बनाने की दिशा में कार्रवाई करते हुए बौंसी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना क्षेत्र के अंतर्गत गश्ती के दौरान पुलिस ने विदेशी शराब के साथ एक बाइक को जब्त किया है। मिली जानकारी के अनुसार, बौंसी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ असामाजिक तत्व शराब की तस्करी में लगे हुए हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के एक सुनसान इलाके में छापेमारी की। मौके पर पहुंचने पर पुलिस को एक लावारिस बाइक मिली, जिसकी जांच के दौरान उसके डिक्की से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गई।
पुलिस ने बताया कि जब्त की गई शराब की मात्रा करीब 10 लीटर है, जिसमें विभिन्न ब्रांड की महंगी विदेशी शराब शामिल है। शराब को जब्त कर लिया गया है और बाइक को थाने लाया गया है। बौंसी थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में अज्ञात तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। जल्द ही तस्करों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि आगे भी इस तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि क्षेत्र में शराब माफिया के नेटवर्क को पूरी तरह खत्म किया जा सके। बौंसी क्षेत्र में शराबबंदी कानून को सफल बनाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी और निगरानी की जा रही है। इस तरह की कार्रवाइयों से तस्करों में भय का माहौल है और आम नागरिकों में विश्वास बढ़ा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।