Farewell Ceremony for 2023-25 Batch at Mahatma Gandhi Central University आनंद कुमार मस्टिर फेयरवेल व सुप्रिया पाठक मिस फेयरवेल बने, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsFarewell Ceremony for 2023-25 Batch at Mahatma Gandhi Central University

आनंद कुमार मस्टिर फेयरवेल व सुप्रिया पाठक मिस फेयरवेल बने

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के आचार्य बृहस्पति सभागार में समाजकार्य विभाग के 2023-25 बैच के छात्रों के लिए विदाई समारोह आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि प्रो. सुनील महावर ने छात्रों को शुभकामनाएं दीं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 18 May 2025 05:39 PM
share Share
Follow Us on
आनंद कुमार मस्टिर फेयरवेल व सुप्रिया पाठक मिस फेयरवेल बने

मोतिहारी,नप्रि। महात्मा गांधी केंद्रीय वश्विवद्यिालय के आचार्य बृहस्पति सभागार में समाजकार्य विभाग के 2023-25 बैच के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन समाज कार्य कार्य विभाग के द्वितीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं द्वारा चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के लिए किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाज वज्ञिान संकाय के अधष्ठिाता सह समाज कार्य विभाग के अध्यक्ष प्रो. सुनील महावर उपस्थित थे। प्रो. महावर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हर अंत एक नई शुरुआत है। आप सभी को अपने भवष्यि में अपार सफलता और समृद्धि की शुभकामनाएँ दे रहे हैं। इस वश्विवद्यिालय ने आपको केवल ज्ञान नहीं, जीवन के मूल्य भी दिए हैं — इन्हें साथ लेकर चलिए और विभाग को गौरान्वित कीजिए।

कार्यक्रम में वद्यिार्थियों को उनके व्यक्तत्वि, व्यवहार और योगदान के आधार पर सम्मानित किया गया। आनंद कुमार को मस्टिर फेयरवेल व सुप्रिया पाठक को मिस फेयरवेल घोषित किया गया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की बहार रही। दीपशिखा दीक्षित ,सुप्रिया गुप्ता, सुमन सिंह और अदिति गुप्ता ने अपने नृत्य से शमां बांध दिया। मंच पर जब अभिषेक आर्यन और मानस जायसवाल , अभिषेक सिंह , उज्जवल ने अपनी अनुभव से प्रेरित कविताएं सुनाईं , तो पूरा सभागार भावनाओं में डूब गया और तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।जूनियर बैच की तरफ से तरुण ने शानदार होस्टिंग की। वहीं आशुतोष, प्रशांत यादव , अभिजीत और राहुल , मल्किी सिंह ने गेमिंग एक्टिविटी के जरिए सबको खूब हंसाया। कार्यक्रम का संचालन आदिति व उज्ज्वल ने किया। दूसरे सत्र में कुणाल व सत्यम राज की भावनात्मक प्रस्तुति ने माहौल को गहराई से छू लिया।दूसरी ओर श्री प्रशांत और अनिकेत के दो सालों की खट्टी मीठी यादों की वीडियो डाक्यूमेंट्री की प्रस्तुति ने सभी को यादों को एक बार पुनः ताजा कर दिया । इस आयोजन में समाज कार्य विभाग के सहायक सहायक प्रोफेसर डॉ. उपमेश कुमार, डॉ० अनुपम वर्मा, विभाग की अतिथि शक्षिका डॉ. अल्पिका त्रिपाठी, डॉ० मुस्कान भारती उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सीनियर बैच के अमन राज , अरमान कुमार , अरविंद कुमार, बादल कुमार, मुस्कान कुमारी, निशा कुमारी , रवि भूषण सिंह, ऋतिक सिंह, रूपाली कुमारी, सोनाली कुमारी , विशाल गुप्ता ने मंच से जूनियर्स को धन्यवाद दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।