चोरी के आरोपी की पिटाई कर पुलिस को सौंपा
रानीगंज में बाइक चोरी के प्रयास के दौरान एक युवक को स्थानीय लोगों ने पीटा। घायल युवक पंकज कुमार महलदार को पुलिस के हवाले किया गया। बाइक चोरी के आरोप में उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया। थानाध्यक्ष ने...

रानीगंज, एक संवाददाता। रानीगंज थाना क्षेत्र के कालाबलुवा हटिया परिसर में गुरुवार की देर शाम बाइक चोरी के प्रयास के दौरान एक युवक को स्थानीय लोगों ने पहले जमकर पिटाई की। इसके बाद युवक को घायल हालात में रानीगंज पुलिस के हवाले कर दिया गया। घायल युवक पूर्णिया जिले के सरसी थाना क्षेत्र के वार्ड आठ निवासी पंकज कुमार महलदार था। घटना को लेकर कालाबलुवा निवासी मोहम्मद इरफान के बयान पर युवक पर बाइक चोरी का आरोप लगाया गया है। इलाज के बाद शुक्रवार को आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। रानीगंज थानाध्यक्ष रवि रंजन ने बताया कि एक बाइक भी बरामद किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।