पहलगाम आतंकी हमले पर ओवैसी ने व्यक्त की संवेदना
फारबिसगंज में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने नासरी मस्जिद में नमाज अदा की और स्थानीय लोगों से मुलाकात की। उन्होंने वक्फ कानून की आलोचना की और हाल ही में कश्मीर...

फारबिसगंज, निज संवाददाता। शनिवार की संध्या ऑल इंडिया मजलिस- ए -इत्तेहादुल मुस्लिमीन एआइएमआइएम के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी शनिवार की शाम किशनगंज से दरभंगा जाते समय फारबिसगंज के रामपुर स्थित नासरी मस्जिद परिसर में कुछ समय के लिए रुके । इस दौरान उन्होंने मस्जिद में नमाज अदा की और स्थानीय लोगों से मुलाकात की। स्थानीय लोगों ने ओवैसी का गर्म जोशी से स्वागत किया। इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि तौफीक अमानुल्लाह, हमजा अमानुल्लाह, समाजसेवी वाहिद अंसारी, मो हाबिल, मुख्तार, मुस्ताद, असीम सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। मौके पर ओवैसी ने कहा वक्फ कानून मुसलमान के हित में नजर नहीं आ रहा है।
अदालत के फैसले का इंतजार किया जा रहा है। उन्होंने हाल ही में कश्मीर में हुई आतंकी घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि वह नर्दिोष लोगों के मौत पर बेहद दुखी है और इस घृणित हरकत की जितनी निंदा की जाए कम है । उन्होंने स्पष्ट किया कि आतंक के खिलाफ सभी सरकार के साथ खड़े हैं। करीब आधे घंटे तक ओवैसी वहां रुके और उन्हें देखने के लिए धीरे-धीरे भारी भीड़ उमड़ने लगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।