सीएचसी पर दिव्यांगता पहचान शिविर में 15 बच्चों की हुई जांच
पंचदेवरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दिव्यांगता पहचान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 0 से 18 वर्ष तक के 15 बच्चों की जांच की गई। मेडिकल टीम ने बच्चों का परीक्षण किया और चिह्नित बच्चों के लिए यूडीआईडी...

जिला स्तर पर भेजे गए आंकड़े, अगले चरण में बनेगा दिव्यांगता प्रमाणपत्र और यूडीआईडी कार्ड चिह्नित बच्चों को आगामी चरण में प्रमाण पत्र देकर विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा फोटो कैप्शन: फोटो संख्या 26: पंचदेवरी पीएचसी में गुरुवार को आयोजित दिव्यांगता शिविर में बच्चों की जांच करते डॉ. रंजीत कुमार व अन्य पंचदेवरी,एक संवाददाता। पंचदेवरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार को दिव्यांगता पहचान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 0 से 18 वर्ष तक के 15 बच्चों की जांच की गई। जांच कार्य डॉ. रंजीत कुमार के नेतृत्व में गठित मेडिकल टीम द्वारा किया गया। जिसमें डॉ. अरविंद कुमार और डॉ. सरफराज अली शामिल रहे।
शिविर में चिह्नित दिव्यांग बच्चों का आवेदन यूडीआईडी कार्ड निर्माण के लिए भेजा गया है। पीएचसी प्रभारी ने बताया कि सभी लाभार्थियों को अगली प्रक्रिया के तहत दिव्यांगता प्रमाणपत्र और यूडीआईडी कार्ड प्रदान किए जाएंगे। शिविर के आयोजन में पंचायती राज, एससी/एसटी कल्याण विभाग, सीडीपीओ और शिक्षा विभाग के अधिकारियों की अहम भूमिका रही। बीईओ जानकी कुमारी और सीएचसी प्रभारी द्वारा संकलित आंकड़ों को जिला मुख्यालय को भेजा गया। समावेशी शिक्षा के संसाधन सेवी आशुतोष कुमार ने बताया कि चिह्नित बच्चों को आगामी चरण में प्रमाण पत्र देकर विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।