Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़आराProperty Dealer Shot Dead in Bhojpur Amid Land Dispute Protests Erupt

इकलौते बेटे की हत्या के केस में कोर्ट जा रहे प्रॉपर्टी डीलर की गोली मार कर हत्या, भाई को भी गोली मारी

-भोजपुर के सहार थाना क्षेत्र के पेरहाप गांव में सोमवार की सुबह हुई खूनी वारदात ज ज जाज जत

Newswrap हिन्दुस्तान, आराMon, 9 Sep 2024 01:40 PM
share Share

-भोजपुर के सहार थाना क्षेत्र के पेरहाप गांव में सोमवार की सुबह हुई खूनी वारदात -15 अप्रैल की रात बेटे की गोली मार की गयी थी हत्या, तब प्रॉपर्टी डीलर को भी लगी थी गोली -बेटे की हत्या संबंधी केस के सिलसिले में आरा कोर्ट जाने को घर से निकले थे प्रॉपर्टी डीलर -पूर्व से चल रहे जमीन विवाद में भतीजे सहित अन्य बदमाशों पर गोली मारने का आरोप -हत्या से आक्रोशित लोगों ने गिरफ्तारी को लेकर की सड़क जाम, तीन घंटे बाधित रहा रोड -एएसपी के आश्वासन पर शांत हुआ लोगों का गुस्सा, लाइनर के आरोप में दो गिरफ्तार -मामले की छानबीन और धरपकड़ में जुटी पुलिस, एफएसएल की टीम ने भी की जांच -एसपी बोले-गिरफ्तारी को लेकर टीम गठित, जल्द ही पकड़े जायेंगे आरोपित आरा/सहार। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के सहार थाना क्षेत्र के पेरहाप गांव में सोमवार की सुबह इकलौते बेटे की हत्या के केस के सिलसिले में भाई के साथ आरा कोर्ट जा रहे प्रॉपर्टी डीलर पर गोलियां बरसा दी गयीं। प्रॉपर्टी डीलर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहे उनके भाई को भी गोली लगी और वे जख्मी हो गये। बदमाशों की ओर से पांच से छह राउंड फायरिंग करने की बात कही जा रही है। मृत प्रॉपर्टी डीलर पेरहाप गांव निवासी गोविंदचारी राय के 50 वर्षीय पुत्र कमलेश राय थे। घायल 35 वर्षीय मनोरंजन राय हैं। उनके कंधे के पास छर्रा लगा है। उनका इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। पूर्व से चले आ रहे जमीन विवाद में भतीजे प्रियांशु राय सहित दो लोगों पर गोली मारने का आरोप लगाया जा रहा है। करीब पांच माह पहले बीते अप्रैल माह में प्रॉपर्टी डीलर के बेटे आदित्य कुमार की गोली मार हत्या कर दी गई थी। तब पिता प्रॉपर्टी डीलर कमलेश राय को भी गोली लगी थी, लेकिन इलाज के बाद कमलेश राय की जान बच गई थी। उस घटना में भी प्रियांशु राय का नाम आया था। उस मामले में कुछ रोज पहले ही उसके घर की पुलिस की ओर से कुर्की की गयी थी। इधर, प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के मामले में त्वरित कार्रवाई करते एसडीपीओ राहुल सिंह और थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने लाइनर का काम करने के आरोप में महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों पेरहाप गांव के रहने वाले हैं। दो खोखा भी बरामद किया गया है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही लोग आक्रोशित हो उठे और सड़क पर उतर गये। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए शव के साथ रोड जाम कर दिया गया। प्रियांशु राय की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज लोग एसपी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे। इसे लेकर आरा-अरवल रोड करीब तीन घंटे तक आवागमन बाधित रहा। बाद में एसपी की पहल पर एएसपी परिचय कुमार पहुंचे और समझाकर लोगों को शांत कराया। उन्होंने 48 घंटे के भीतर अपराधियों को गिरफ्तार कर लेने और स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद ही आवागमन बहाल हुआ और शव का पोस्टमार्टम कराया गया। एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि पूर्व से चल रहे जमीन संबंधी विवाद में भतीजे प्रियांशु राय की ओर से घटना को अंजाम दिया गया है। एसडीपीओ सहित अन्य वरीय अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं। एफएसएल की टीम ने भी वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए साक्ष्य का संकलन किया है। प्रियांशु राय और उसके साथी अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पीरो एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर दिया गया है। टीम की ओर से गिरफ्तारी के लिए छापेमारी आरंभ कर दी गई है। परिजनों के बयान के आधार पर हत्या में लाइनर का काम करने वाली महिला सहित दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। जल्द ही सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें